Friday , March 29 2024 3:11 AM
Home / Business & Tech / चीन की इस्पात कंपनी और कोलगेट करेगी कर्मचारियों की छंटनी

चीन की इस्पात कंपनी और कोलगेट करेगी कर्मचारियों की छंटनी

बीजिंग:

Buss_2चीन की सबसे बड़ी इस्पात कंपनियों में से एक ने 50,000 तक छंटनियों की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि देश अर्थव्यवस्था में नरमी के बीच अतिरिक्त क्षमता कम करने के लिए संघर्ष कर रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के समूह वूहान आयरन एंड स्टील के प्रमुख मा कुआेछियांग की टिप्पणी चीन की चुनौतियों का स्पष्ट उल्लेख करती हैं क्योंकि देश सामाजिक अशांति को टालते हुए अर्थव्यवस्था को नए औजारों से लैस की कोशिश कर रहा है।

मा कुआेछियांग ने देश की नाम मात्र की संसद, नैशनल पीपल्स कांग्रेस की बैठक के मौके पर कहा कंपनी के इस्पात प्रभाग में 80,000 कर्मचारी हैं लेकिन वह सिर्फ 30,000 को ही रख पाएगा। उन्होंने एक समाचार पोर्टल को बताया, ‘‘शायद 40,000-50,000 लोगों को दूसरे रास्ते देखने होंगे।’’

कोलगेट करेगी 3800 कर्मचारियों की छंटनी

टूथपेस्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोलगेट-पामोलिव लागत घटाने के उद्देश्य से अपने पुनर्संरचना कार्यक्रम के विस्तार के तहत वैश्विक स्तर पर 3800 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी दिसंबर 2017 के अंत तक वैश्विक स्तर पर 3300 से 3800 तक कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इससे पहले उसने कहा था कि इस साल के अंत तक पुनर्संरचना कार्यक्रम पूरी कर ली जाएगी तथा 2700 से 3200 तक कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2017 के अंत तक उसे 1.41 अरब डॉलर से 1.59 अरब डॉलर तक का भुगतान करना है, जबकि इससे पहले यह राशि 1.28 अरब डॉलर से 1.44 अरब डॉलर तक थी। उसने कहा कि उसे आपूर्ति नैटवर्क की लागत कम करने के साथ ही व्यावसायिक केंद्रो के विस्तार पर फोकस करना है।

उल्लेखनीय है कि अमरीका से बाहर के बाजारों से तीन चौथाई राजस्व अर्जित करने वाली कोलगेट-पामोलिव मजबूत डॉलर के दबाव में लगातार अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाती रही है। इससे बिक्री के लिहाज से उसके सबसे बड़े बाजार लातिन अमरीका में उसकी बिक्री प्रभावित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *