Friday , March 29 2024 8:11 PM
Home / News / 100 साल की फैशन मैगज़ीन को मिली 100 साल की मॉडल

100 साल की फैशन मैगज़ीन को मिली 100 साल की मॉडल

100_years_old_modelbo_146Bo Gilbert कोई साधारण मॉडल नहीं हैं. वो 100 साल की हैं और बतौर करियर मॉडलिंग कर पैसे कमा रही हैं.
UK में Birmingham की रहने वाली ये 100 साल की मॉडल लग्ज़री स्टोर Harvey Nichols का नया चेहरा हैं और अब British Vogue मैगज़ीन के 100वें साल के सेलिब्रेशन इश्यू में भी फीचर की गई हैं. फैशन में उम्र का कोई महत्व नहीं होता, लेकिन लोगों की आज भी यही सोच है कि फैशन सिर्फ यंगस्टर्स के लिए ही है. Harvey Nichols का कैंपेन इस सोच का विरोध करता है. Prada, Louis Vuitton और Lacoste जैसे ब्रैंड के साथ काम कर चुके फेमस फोटोग्राफर Phil Poynter ने इसे शूट किया है.
कैंपेन में Bo को मॉडर्न Valentino चश्मा, Dries Van Noten कोट, Beckham टॉप, Lanvin का नेकलेस और ट्राउज़र पहने हुए दिखाया गया है. उनके इस लुक को अमेरिका के फेमस फैशन डिज़ाइन हाउस The Row ने स्टाइल किया है.
ये कैंपेन खास तौर से British Vogue की 100वीं एनिवर्सरी के स्पेशल एडिशन के लिए शूट किया गया है. अपनी तरह की इस अनोखी पहल पर बात करती हुई Harvey Nichols की क्रिएटिव और मार्केटिंग डायरेक्टर Shadi Halliwell कहती हैं, “British Vogue की 100वीं एनिवर्सरी और इसके स्टाइल को सेलिब्रेट करते इस कैंपेन में हमने Harvey Nichols के बिंदास एटिट्यूड को दिखाया है. Bo एक कमाल की लेडी हैं और वो टाइमलेस स्टाइल का प्रतीक हैं. उनके साथ का करने का मौका मिलना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.”
कैंपेन के बारे में Daily Mail से बात करती हुई Bo कहती हैं, “मैं वो करती हूं जो मेरी उम्र के लोग बिल्कुल नहीं करते. चाहे मैं घर पर रहूं या बाहर जाऊं, मुझे हमेशा डीसेंट स्टाइल कैरी करना पसंद है.”
100 साल की मैगज़ीन के लिए 100 साल की मॉडल! इससे ज़्यादा क्लासिक आखिर और क्या हो सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *