Saturday , April 20 2024 4:45 AM
Home / Sports / टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, शास्त्री युग होगा खत्म

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, शास्त्री युग होगा खत्म

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Team India Head Coach) शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान भारतीय सीनियर टीम के कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं। दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ (Rahul Dravid Meeting With Sourav Ganguly And Jay Shah) के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया। इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। दूसरी ओर, पारस म्हाम्ब्रे को बोलिंग कोच चुना गया है।
क्या T-20 विश्वकप तक रुक नहीं सकते थे कोहली? फैसला सही या गलत : द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक रूप से कोई कोच के पद के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया था। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टॉप अधिकारी ने शुक्रवार रात आईपीएल फाइनल के दौरान बताया, ‘राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे। वह जल्द ही एनसीए चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।’
इसके साथ ही बोलिंग कोच के तौर पर द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को बोलिंग कोच नियुक्त किया गया है। वह भरत को रिप्लेस करेंगे, जबकि फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं लिया गया है। विक्रम राठौर टीम के बैटिंग कोच बने रहेंगे।
बोर्ड ने शुरुआत में इस बात पर भी विचार किया था कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से ही न्यूजीलैंड सीरीज तक के लिए अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया जाए लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच थे। जब मुख्य टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद होगा।
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यमुक्त होंगे।