मोर्गन ने जोर दिया कि उसके साइड और पीछे के बालों को वैसा ही छोड़ दिया जाए। वास्तव में वह 35 साल के फैमिली फ्रेंड ट्रेवर जैसा लुक चाहता था।
जब अंकल सीन ने हेयरकट शुरू किया और मोर्गन की इच्छा को ध्यान में रखते हुए हेयरकट पूरा किया तो उसका लुक एक कार्टून कैरेक्टर मि.बर्नस् जैसा हो गया। मि.बर्नस् एनिमेटेड टीवी सीरिज द सिम्पसन्स का कैरेक्टर है।
वहीं मोर्गन की मम्मी ने जब पहली बार उसे इस हेयरकट में देखा तो वह चौंक गई। टीचर्स का भी यही हाल था। मोर्गन की मम्मी ने कहा कि उसे छूट दी थी कि वह जैसा चाहे हेयरकट करवा सकता है और अब वह ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।
अंकल सीन के मुताबिक उसने किसी बच्चे से पहली बार ऐसी कोई डिमांड सुनी। उससे पूछा था कि वो कैसा हेयरकट चाहता है तो उसने ट्रेवर की तरह दिखने की इच्छा जताई थी।