Friday , March 29 2024 11:56 PM
Home / Lifestyle / इस उम्र के बाद बच्‍चों को जरूर पहनना चाहिए मास्‍क, वरना कमजोर इम्‍यूनिटी दे सकती है धोखा

इस उम्र के बाद बच्‍चों को जरूर पहनना चाहिए मास्‍क, वरना कमजोर इम्‍यूनिटी दे सकती है धोखा


भारत में कोरोना ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार कोरोना की जो लहर आई है, वो शायद भारतीयों के लिए पहले से भी ज्‍यादा खतरनाक है। ऐसे में बच्‍चों और बूढों के लिए ज्‍यादा खतरा रहता है क्‍योंकि उनकी इम्‍यूनिटी कमजोर होती है।
जब तक सभी लोगों को वैक्‍सीन नहीं लग जाती, तब तक तो मास्‍क पहनना और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहना ही बचाव का उपाय है। लेकिन बच्‍चों को इस तरह के उपायों और मास्‍क पहनने की पाबंदी के बारे में समझाना मुश्किल होता है और चूंकि, बच्‍चे शैतान होते हैं और हर वक्‍त खेलते रहते हैं इसलिए उनके मास्‍क पहनने पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया जाता है जो कि बिल्‍कुल गलत है।
​क्‍या बच्‍चों के लिए जरूरी है मास्‍क : सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार दो साल से अधिक उम्र के बच्‍चों को सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क पहनना चाहिए। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स का कहना है कि जिन जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग रखना मुश्किल हो, उन स्थितियों में बच्‍चों को खासतौर पर मास्‍क पहनाकर रखना चाहिए।
हालांकि, बच्‍चों के लिए मास्‍क पहनने के नियम को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप यहां बताए गए कुछ तरीकों से बच्‍चे को मास्‍क पहनने की जरूरत को समझा सकते हैं।
​समझाएं क्‍यों जरूरी है मास्‍क : कोरोना से बचाव के लिए बच्‍चे समझाएं कि मास्‍क पहनना कितना जरूरी है। छोटे बच्‍चों को बस इतना भी कह सकते हैं कि मास्‍क पहनने से वो सुरक्षित रहेंगे या मास्‍क उन्‍हें गंदे कीटाणुओं से बचाएगा। आपको बच्‍चे को बार-बार यही बात बोलनी होगी, तभी उसके दिमाग में मास्‍क पहनने की जरूरी बात फिट होगी।
वहीं बड़े बच्‍चों को आप तस्‍वीरों और किसी कहानी या किस्‍से की मदद से मास्‍क पहनने की हिदायत दे सकते हैं।
​कलरफुल रखें मास्‍क : अब मास्‍क लगाना आम बात हो गई है और अब तो मार्केट में उम्र के हिसाब से कई तरह के मास्‍क आने लगे हैं। आप अपने बच्‍चे की पसंद के रंग या कैरेक्‍टर का मास्‍क चुन सकती हैं। इस काम में आप अपने बच्‍चे की मदद भी ले सकती हैं।
बच्‍चे की पसंद के कुछ मास्‍क रखें और उसे उनमें से कोई एक मास्‍क चुनकर पहनने के लिए कहें। इससे बच्‍चे को मास्‍क पहनने की एक्टिविटी मजेदार लगेगी।
​खुद जरूर पहनें मास्‍क : बच्‍चे कॉपी कैट होते हैं और आप या उनके आसपास के लोग जो भी करते हैं, वो भी वही कॉपी कर लेते हैं। इसलिए अपने बच्‍चे को कोरोना से बचाने के लिए मास्‍क पहनने के लिए प्रेरित करना है, तो खुद भी मास्‍क लगा लें।
मास्‍क पहनने के नियम को लेकर, आप जो भी राय रखते हैं या जो भी करते हैं, वो आपका बच्‍चा भी ध्‍यान में रखता है और फिर खुद भी वही करता है।
पहले खुद सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क पहनने की आदत डालें और फिर बच्‍चे को इस नियम के महत्‍व के बारे में बताएं। मास्‍क पहनने को लेकर बच्‍चे के साथ जबरदस्‍ती करने की जरूरत नहीं है, उसे प्‍यार से समझाएंगे तो वो ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझ पाएगा।