Friday , March 29 2024 6:30 PM
Home / News / Coronavirus News: अगर कोरोना का इन्फेक्शन मामूली है तो वायरस का दिल पर असर भी कम, स्टडी में दावा

Coronavirus News: अगर कोरोना का इन्फेक्शन मामूली है तो वायरस का दिल पर असर भी कम, स्टडी में दावा

अगर आपको कोरोना का हल्का संक्रमण है, तो यह आपके दिल पर भी कम असर डालेगा। हालिया स्टडी में यह दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि मामूली लक्षण होने पर वायरस दिल के काम करने की क्षमता को पूरी तरह नुकसान नहीं पहुंचाता है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने कहा कि दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी में हल्के संक्रमण के लक्षण नजर आए हैं। शोधकर्ताओं ने छह महीने की स्टडी में पाया कि हल्के संक्रमण वाले लोगों का दिल स्वस्थ लोगों की ही तरह खून सही से पंप कर रहा था। इसमें किसी तरह का डैमेज नहीं मिला।
साथ ही, दिल की मांसपेशियों में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। इस स्टडी के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि हल्के संक्रमण वाले लोगों के दिलों की जांच करने से फायदा नहीं है, क्योंकि उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। यह स्टडी अभी कम लोगों पर ही की गई है। इसके नतीजों की गहराई से पड़ताल के लिए आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। मालूम हो कि अस्पताल में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों में खून के थक्के, दिल में सूजन, हार्ट डैमेज की समस्या देखी गई। इन्हीं वजहों से सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं।
गंभीर मरीजों पर फोकस करने की जरूरत : यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने यह स्टडी लंदन के तीन अस्पतालों के करीब 149 हेल्थकेयर वर्कर्स पर की। इसके नतीजों के आधार पर शोधकर्ताओं और कार्डियोलॉजिस्ट की टीम का सुझाव है कि हल्के संक्रमण वाले लोगों के दिलों की जांच करने से बहुत कम लाभ होता है। रिसर्च को अब उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो गंभीर कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे हैं क्योंकि उन्हें खतरा ज्यादा है। रिसर्च से जुड़े डॉक्टर थॉमस ने कहा, ‘अब हमें वायरस के लंबी अवधि के असर पर फोकस करना होगा।’