Friday , March 29 2024 5:32 AM
Home / Sports / इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर किया कमाल

इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर किया कमाल


इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपेने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ जो रूट की कप्तानी वाली इग्लैंड की टीम ने इतिहास भी रच दिया है। इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते ही एक सदी बाद नया रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड विदेशी धरती पर लगातार 5 टेस्ट मैच जीतने का कारनामाम किया है। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान जो रूट और पूर्व खिलाड़ी काफी खुश हैं।
इंग्लैंड की टीम ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से बुरी हार दी और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले साल 1911 से 1914 में लगातार पांच या उससे अधिक विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच जीतने का इतिहास रचा था। लेकिन 107 साल बाद इंग्लैंड की टीम ने अपने रिकॉर्ड को दोहराते हुए लगातार विदेशी धरती पर 5 टेस्ट मैच जीत लिए।
इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। उस सीरीज में भी इंग्लैंड ने द.अफ्रीका को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हराया था। उसके बाद इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर आई। यहां भी इंग्लैंड की टीम ने अपना जलवा बरकरार रखा और मेजबान टीम को 2-0 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी।
1911 और 1914 में इंग्लैड ने उस दौरान भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। उसके बाद उस टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां भी अपने खेल से कंगारू टीम को पस्त किया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से बुरी शिकस्त दी थी।