Friday , March 29 2024 8:42 PM
Home / News / हिलेरी का नामांकन तय : सर्वे

हिलेरी का नामांकन तय : सर्वे

US secreatry of State Hillary Clinton gestures as she arrives at the Elysee palace for a meeting with french President Nicolas Sarkozy prior to a conference on Libya's post-Moamer Kadhafi future on September 1, 2011 in Paris. France hosts a "Friends of Libya" conference to allow states that stood by during the uprising that ousted Moamer Kadhafi to belatedly back Tripoli's fledgling revolutionary regime.   AFP PHOTO LIONEL BONAVENTURE (Photo credit should read LIONEL BONAVENTURE/AFP/Getty Images)

एपी के सर्वे के मुताबिक, हिलेरी का डेमोक्रेट्स की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनना तय है।
वॉशिंगटन.हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से यूएस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हो सकती हैं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के सर्वे के मुताबिक, हिलेरी के पास जरूरी 2,383 डेलिगेट्स के सपोर्ट का मैजिक फिगर मौजूद है। प्यूर्तो रिको में जीत के साथ हिलेरी का नॉमिनेशन करीब-करीब तय माना जा रहा है। अगर सर्वे को सही माना जाए तो हिलेरी डेमोक्रेट्स की तरफ से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट का टिकट हासिल करने वाली पहली महिला होंगी। सर्वे को लेकर अपने ट्विटर पर हिलेरी ने लिखा है, “मुझे झूठी तारीफ पसंद नहीं। मैंने कई प्राइमरी इलेक्शन में जीत दर्ज की है लेकिन कैलिफोर्निया समेत कुछ प्राइमरीज में वोटिंग होनी है। इसलिए मुझे कल का इंतजार है।” पहले कुछ प्राइमरी इलेक्शन में बर्नी सेंडर्स दे रहे थे कड़ी टक्कर…
– हालांकि कुछ प्राइमरीज में बर्नी सेंडर्स, हिलेरी को कड़ी टक्कर दे रहे थे।
– एपी के सर्वे की मानें तो क्लिंटन के पास प्राइमरीज और कॉकस के वोट मिलाकर 1,812 डेलिगेट्स हैं, जबकि सेंडर्स के पास 1,521।

– यानी साफ है कि हिलेरी 291 डेलिगेट्स के साथ लीड कर रही हैं।
– सुपरडेलिगेट्स की बात करें तो हिलेरी के पास 571 और सेंडर्स के पास महज 47 का सपोर्ट है। यहां भी हिलेरी 523 सुपर डेलिगेट्स के साथ लीड पर हैं।
– ओवरऑल हिलेरी के पास 2,383 और सेंडर्स के पास 1,569 डेलिगेट्स हैं।
– बता दें कि 4 जून, 2004 में जब बराक ओबामा ने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट का टिकट हासिल किया था तो उनके पास हिलेरी से 131 डेलिगेट्स ज्यादा थे।
– इस आंकड़े के हिसाब से हिलेरी का बड़े अंतर से सेंडर्स से आगे निकलना मायने रखता है।

अब आगे क्या?
– दो दिन का इलेक्शन और बचा है।
– मंगलवार को 6 स्टेट्स कैलिफोर्निया, मोंटाना, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, नॉर्थ डकोटा और साउथ डकोटा में वोटिंग होनी है। यहां 694 डेलिगेट्स हैं।
– एक हफ्ते बाद होने वाले वॉशिंगटन, डीसी के प्राइमरी में 26 डेलिगेट्स हैं।
– एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर हिलेरी सभी जगह हार भी जाती हैं तो जरूरी 2,383 डेलिगेट्स जुटा लेंगी।
– बताया जा रहा है कि सेंडर्स को ‘जादुई आंकड़ा’ (2,383 डेलिगेट्स) जुटाने के लिए 814 डेलिगेट्स जुटाने होंगे।
– ये बहुत हद तक इसलिए पॉसिबल नहीं होगा, क्योंकि डेलिगेट्स और सुपरडेलिगेट्स मिलाकर 813 ही बचे हैं।
कौन हैं सुपर डेलिगेट्स?
– सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कुल 4,765 टोटल डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे।
– इनमें से 714 सुपर डेलिगेट्स होंगे।
– इनमें सभी पार्टियों के ऑफिशियल्स, गवर्नर्स और कांग्रेस मेंबर शामिल हैं।
– ये किसी को भी वोट दे सकते हैं।
– जुलाई में कन्वेंशन होना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *