बता दें कि एडबेयर ईश्वर पर विश्वास करते है। उनका कहना है कि ‘मैं जिंदगी में जो कुछ भी करता हूं उसे ईश्वर की दी हुई सौगात मानता हूं। मैं आज जहां कहीं भी हूं उसी की वजह से हूं, और वही है जो मुझसे ये सारी चीजें वापस भी ले सकता है। मेरे लिए ईश्वर से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है’। इनके पास करीब 250 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा उनके खुद के पास 25 हजार पाउंड (करीब 25 लाख रुपए) और 1 लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपए) कीमत वाली कीमती घड़ियां भी हैं। टोगो 31 गोल्स के साथ अपने देश के सबसे ज्यादा गोल मारने वाले प्लेयर भी हैं।