Tuesday , March 19 2024 5:51 PM
Home / News / भारत की आबादी 1 अरब 300 करोड़… इमरान खान का ‘भूगोल’ ही नहीं गणित भी है कमजोर

भारत की आबादी 1 अरब 300 करोड़… इमरान खान का ‘भूगोल’ ही नहीं गणित भी है कमजोर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपने सामान्य ज्ञान को लेकर निशाने पर हैं। इस बार उन्होंने अवाम को संबोधित करते हुए भारत की आबादी एक अरब 300 करोड़ बता दी। इतना ही नहीं, यह आंकड़ा देते समय भी इमरान की जबान लड़खड़ा रही थी। इससे पहले भी इमरान खान अपने भूगोल ज्ञान को लेकर निशाने पर रहे हैं। उन्होंने तेहरान में तो जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बता दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने चीन को पाकिस्तान का पड़ोसी देश होने से भी इनकार किया था।
इमरान ने भारत की आबादी 1 अरब 300 करोड़ बताई : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में इमरान खान ने कहा कि क्रिकेट में दो वर्ल्ड कप हैं। एक है टेस्ट क्रिकेट का और दूसरा है वनडे क्रिकेट का। इसके बाद उन्होंने जून में हुए आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि चालीस या पचास लाख की आबादी ने हिंदुस्तान जिसकी एक अरब 300 करोड़ आबादी है, उनको उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशिप हरा दी।
जापान और जर्मनी अच्छे पड़ोसी: इमरान : इमरान खान ने अप्रैल 2019 में ईरान दौरे के समय तेहरान में पत्रकारों की खचाखच भरी भीड़ के सामने जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बता दिया था। जबकि, वास्तविकता यह है कि जापान एशिया महाद्वीप में स्थित और जर्मनी यूरोप में। भौगोलिक रूप से जापान और जर्मनी एक दूसरे से हजारों किलोमीटर दूर स्थित हैं। इमरान ने कहा था कि जापान और जर्मनी ने एक दूसरे के देश में कत्लेआम मचाने के बाद समझौता कर लिया था। इसलिए, दोनों का व्यापार अब बहुत अच्छा है।
इमरान ने नहीं माना चीन को पड़ोसी देश : जून 2021 में इमरान खान ने चीन को पाकिस्तान का पड़ोसी देश नहीं माना था। एक अमेरिकी चैनल ने इमरान से जब पूछा कि आप उइगुरों पर हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों रहते हैं तो उन्होंने कश्मीर को लेकर भारत पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्‍या आपको चीन पैसा दे रहा है, इसलिए आप चुप हैं तो इस पर इमरान बगले झांकने लगे। उन्‍होंने कहा कि जो मेरे देश की सीमा पर है, मैं उनके बारे में ज्‍यादा चिंतित हूं। इस पर एक बार फिर से इमरान खान फंस गए क्‍योंकि चीन का शिंजियांग प्रांत पाकिस्‍तान की सीमा पर ही है।