Friday , March 29 2024 1:50 PM
Home / Interviews / आईपीएल 2020 : अशोक मल्होत्रा ने की भविष्यवाणी.. चेन्नई सुपर किंग्स पहुंचेगी फाइनल में

आईपीएल 2020 : अशोक मल्होत्रा ने की भविष्यवाणी.. चेन्नई सुपर किंग्स पहुंचेगी फाइनल में

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू – विवेक शर्मा 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और पूर्व चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा ने कहा है कि इस बार भी आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ज़रूर पहुंचेगी… वेबसाईट से खास बातचीत में उन्होंने निम्न लिखित बातें कहीं.. पेश है उनका पूरा इंटरव्यू…

सवाल-1.- इस बार के आईपीएल में क्या खास बातें होगीं ?

जवाब–1.- आईपीएल में सबसे बड़ी बात ये है कि दर्शक नहीं होंगे… स्टेडियम का जो माहौल होता है वो नहीं होगा क्योंकि दर्शकों के आने से खेल में निखार आता है, खिलाड़ी भी उत्साहित होते हैं, वो शायद नहीं होगा… दूसरा ये है कि खिलाड़ी भी एक दूसरे से कट कर चलेंगे.. हाई-फाई, लो-फाई की संभावना भी ना के बराबर है… आऊट किया और अपने रन-अप पर चले गए और मुझे लगता है कि इस बार टेलीविज़न बहुत अहम होगा क्योंकि टीवी पर ही सारा खेल देख रहे हैं… क्राउड के बिना खिलाड़ी कैसे खेलेंगे इस बात पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा.. कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो जोश से भर जाते हैं जब तालियों की गड़गड़ाहट आती है, माहौल अलग तरह का हो जाता है…खिलाड़ियों को इस बात की आदत डालनी पड़ेगी, बिना दर्शकों के खेलने के..

सवाल-2.- कोविड-19 बीमारी का कितना खौफ रहेगा इस टूर्नामेंट के दौरान ?

जवाब–2.- खौफ बिल्कुल रहेगा… कोरोना वाइरस चेन रिएक्शन है… ये बीमारी एक के बाद दूसरे को होता है , दूसरे के बाद तीसरे को होता है.. यही है कि जो होने थे वो हो गए हैं अब इससे ज्यादा ना हो ये एक चिंता का विषय है… कहीं ना कहीं पसीना या थूक भी नहीं लगा पाएंगे तो रिवर्स स्विंग नहीं होगी क्योंकि दुबई में विकेट सूखा होता है तो रिवर्स स्विंग होने के चांस रहते हैं… लेकिन एक बात ये भी है कि एक बार जब टूर्नामेंट शुरु हो जाएगा तो सब लोग भूल जाएंगें…

सवाल–3.- इस बार आपकी क्या भविष्यवाणी है ? कौन सी टीम जीतेगी ?

जवाब.3– मैं अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को बैक कर रहा हूं…क्योंकि दुबई में क्रिकेट है और वहां स्पिनर्स का बोल-बाला रहने वाला है… विकेट थोड़ा स्लो होता है और टर्न करता है.. सब लोग आरसीबी की बात कर रहे हैं… लेकिन पहले उस टीम में गेंदबाजी नहीं होती थी अब बल्लेबाजी नहीं है.. इस बार टीम में सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एरॉन फिंच और चौथा बल्लेबाज है मोईन अली… लेकिन गेंदबाज खूब सारे हैं जैसे रिचर्डसन, नवदीप सैनी, मौरिस, उमेश यादव भी हैं..और स्पिनर केवल यजुवेन्द्र चहल लेकिन चेन्नई के पास पांच अच्छे स्पिनर्स हैं… रवीन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, पीयूष चावला, करण शर्मा, हरभजन सिंह हैं… चेन्नई थोड़ी बूढ़ी टीम जरूर है लेकिन ओल्ड इज़ गोल्ड… सभी मैच जिताऊ खिलाड़ी है चाहे शेन वाटसन हो या डुप्लेसिस या धौनी की बात करें या जडेजा की बात करें..लेकिन सुरेश रैना को मिस करेंगे पर रैना की जगह रायुडु को तीन नंबर पर भेज सकते हैं… उनका रिकार्ड आईपीएल में काफी अच्छा है.. केदार जाधव के पास भी मौका है वो भी रन बना सकते हैं… गेंदबाज टॉप क्लास हैं जैसे एन्गिडी, दीपक चहर जैसे गेंदबाज हैं… इस बार सीएसके फाइनल में ज़रूर जाएगी और दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स हैरान कर सकती है… उस टीम में यंग और जोशिले लड़के हैं..और गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है… रबाडा, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं… और बल्लेबाज अच्छे खासे हैं… रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं

सवाल–4.- चेन्नई टीम में संन्यास के बाद धौनी फैक्टर कितना कारगर होगा ?

जवाब–4.- संन्यास के बाद धोनी को भी एक पॉईंट प्रूव करना है जो लोग उनके रिटायरमेंट की आवाज़ें उठा रहे थे उनके लिए…और वो टी-20 वर्ल्ड कप के इंतजार में थे.. और वो आईपीएल में अच्छा करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते थे… लेकिन ऐसा नहीं हो पाया…धौनी रेडी हैं फिट हैं… सीएसके का सबसे बड़ा एडवांटेज है – कैप्टन धौनी कैप्टन कूल… धौनी अपने अंदाज से ही खेलते हैं… हो सकता है रैना के जाने के बाद धौनी ऊपर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं जो कि चेन्नई के लिए अच्छा हो सकता है… सीएस के में वाटसन, ब्रावो, डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, और एन्गिडी जैसे खिलाड़ी हैं… विदेशी खिलाड़ी सीएसके में सभी बहुत अच्छे हैं.. साथ ही उनका कोर ग्रुप पिछले कई सालों से वही है… जबकि आरसीबी में नए खिलाड़ी ज्यादा आते हैं और विराट कोहली–डिविलियर्स को छोड़कर हर बार नए खिलाड़ी होते हैं इसलिए उनका संतुलन नहीं बन पाता है… टीम पैसों से नहीं अक्ल से बनती है… सीएसके कोई खिलाड़ी भी लेते हैं तो चुन कर लेते हैं… शेन वॉटसन को किसी ने नहीं लिया लेकिन उन्होंने ले लिया.. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिस दिन बल्लेबाजी करेंगे मैच अकेले ही निकाल देते हैं…ओपन करते हैं और जिस मैच में 20 ओवर खेल गए उसमें 100 बना देते हैं…