Tuesday , April 16 2024 4:25 PM
Home / News / IPL: विराट ने धोनी को हराया, इन प्लेयर्स ने दिलाई RCB को जीत

IPL: विराट ने धोनी को हराया, इन प्लेयर्स ने दिलाई RCB को जीत

bangluroo-vs-pune-analysi

पुणे. आईपीएल-9 के एक मैच में शुक्रवार को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महेंद्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 13 रन से हरा दिया। विराट की टीम ने जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया था। जवाब में धोनी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। इस मैच में शानदार बैटिंग करने वाले विराट कोहली के पास अब ऑरेंज कैप भी आ गई है। वे टूर्नामेंट के चार मैचों में अबतक 267 रन बना चुके हैं।

कौन रहा बेंगलुरु की जीत का हीरो और कौन बना पुणे की हार का विलेन….
– अब विराट की टीम टूर्नामेंट में चार मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
– वहीं धोनी की टीम को इतने ही मैचों में केवल एक जीत मिली है। वो प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है।
बेंगलुरु की जीत के हीरोः

एबी डिविलियर्स- 46 बॉल/83 रन
विराट कोहली- 63 बॉल/80 रन
केन रिचर्डसन- 3 ओवर/3 विकेट
शेन वॉटसन- 4 ओवर/2 विकेट
पुणे की हार के विलेनः

फाफ डु प्लेसिस- 3 बॉल/2 रन
स्टीव स्मिथ- 3 बॉल/4 रन
इशांत शर्मा- 4 ओवर/47 रन/ 0 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 3 ओवर/22 रन/ 0 विकेट
बेंगलुरु के किस बैट्समैन ने बनाए थे कितने रन
– आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और चौथे ही ओवर में टीम को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा।
– लोकेश 7 रन के निजी स्कोर पर परेरा की बॉल पर इशांत शर्मा के हाथों कैच हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 27 रन था।
– इसके बाद बैटिंग करने क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर शानदार बैटिंग की।
– विराट ने डिविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 बॉल पर 155 रन की पार्टनरशिप की।
– कोहली 63 बॉल पर 80 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनका विकेट परेरा ने लिया।
– कोहली के आउट होने के बाद अगली ही बॉल पर डिविलियर्स का विकेट भी गिर गया।
– डिविलियर्स 46 बॉल पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए।
– बेंगलुरु के लिए वॉटसन 1* और सरफराज 2* रन बनाकर नॉट आउट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *