Saturday , April 20 2024 2:43 AM
Home / News / India / वैक्सीन राष्ट्रवाद पर जयशंकर ने UNSC में खूब सुनाया, बोले- गलत जानकारी देकर अभियान चलाया जा रहा

वैक्सीन राष्ट्रवाद पर जयशंकर ने UNSC में खूब सुनाया, बोले- गलत जानकारी देकर अभियान चलाया जा रहा

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में वैक्सीन राष्ट्रवाद को लेकर दुनिया को सख्त संदेश दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन राष्ट्रवाद को तुरंत बंद कर हमें सक्रिय तौर पर अंतरराष्ट्रीयवाद को बढ़ावा देना चाहिए। बता दें कि भारत ने अभी तक दुनियाभर के करीब 25 देशों को कोरोड़ों डोज कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की है। इसमें काफी बड़ी मात्रा फ्री में दी गई कोरोना वैक्सीन की है।
जमाखोरी पर खूब सुनाया : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात को रेखांकित किया कि खुराकों की जमाखोरी से महामारी के खिलाफ लड़ाई और सामूहिक स्वास्थ्य सुरक्षा हासिल करने के वैश्विक प्रयास नाकाम हो जाएंगे। जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विचार के लिये नौ बिंदुओं को रेखांकित किया ताकि दुनिया कोविड-19 महामारी को निर्णायक रूप से पीछे छोड़कर ज्यादा लचीली बनकर उभरे।
महामारी का फायदा उठाकर गलत जानकारी फैलाया जा रहा : कोविड-19 महामारी के संदर्भ में विरोधों के उन्मूलन पर संकल्प 2532 (2020) के कार्यान्वयन पर खुली बहस के दौरान जयशंकर ने कहा कि वैक्सीन राष्ट्रवाद बंद कीजिए, इसके बजाय सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीयवाद को बढ़ावा दीजिए। अतिरिक्त खुराकों को जमा करने से सामूहिक स्वास्थ्य सुरक्षा हासिल करने के हमारे प्रयास नाकाम होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महामारी का फायदा उठाने के लिये गलत जानकारी पर आधारित अभियान चलाए जा रहे हैं, ऐसे कुटिल लक्ष्यों और गतिविधियों को निश्चित रूप से रोका जाना चाहिए।