Friday , March 29 2024 9:02 PM
Home / News / लॉयड ऑस्टिन बने अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री, बाइडन की पसंद को सीनेट की मंजूरी

लॉयड ऑस्टिन बने अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री, बाइडन की पसंद को सीनेट की मंजूरी

अमेरिकी सीनेट ने सेना के रिटायर्ड जनरल लॉयड जे. ऑस्टिन के रक्षा मंत्री बनने के जो बाइडन के फैसले को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ऑस्ट्रिन अमेरिका के इतिहास में पहले अश्वेत रक्षा मंत्री बन गए हैं। लॉयड ऑस्टिन 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं।
बाइडन कैबिनेट के दूसरे मंत्री बने ऑस्टिन : सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं। इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था। बाइडन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है।
ऑस्टिन के साथ काम कर चुके हैं बाइडन : इस पूरे मामले से जुड़े एक व्‍यक्ति ने बताया कि बाइडन ने जनरल ऑस्टिन को इसलिए चुना है क्‍योंकि वह संकट के समय हमेशा से खरे साबित हुए हैं। उनका सेना के अंदर काफी सम्‍मान भी है। बाइडन इसलिए भी जनरल ऑस्टिन पर भरोसा करते हैं क्‍योंकि उपराष्‍ट्रपति रहने के दौरान दोनों ने साथ काम किया है। इराक संकट के दौरान बाइडन और ऑस्टिन ने मिलकर काम किया था। ऑस्टिन इराक में अंतिम कमाडिंग अमेरिकी जनरल थे।
बाइडन पर अश्वेत व्यक्ति को रक्षा मंत्री बनाने का था दबाव! : बाइडन पर इस बात के लिए दबाव तेज हो गया था कि किसी अश्‍वेत व्‍यक्ति को देश का रक्षा मंत्री बनाया जाए। इस नियुक्ति पर बाइडन के एक सहयोगी बेन्‍नी थॉमसन ने कहा कि जनरल देश के दक्षिणी इलाके के रहने वाले हैं और सेना में उनका करियर बहुत शानदार रहा है। जनरल ऑस्टिन रक्षामंत्री के पद के लिए बहुत शानदार हैं।