Sunday , April 21 2024 2:13 AM
Home / Lifestyle / नाखूनों को बनाएं झटपट चमकदार, इस तरह उपयोग करें नेल बफर

नाखूनों को बनाएं झटपट चमकदार, इस तरह उपयोग करें नेल बफर

नेल पेंट झड़ने के बाद बहुत ही भद्दा दिखने लगता है और इससे हाथों की सुंदरता भी फीकी पड़ जाती है। नेल पेंट रीमूवर का उपयोग करने के लिए भी समय भी की जरूरत होती है ताकि आप फिर से नेल पॉलिश लगा सकें। लेकिन इन दोनों की कामों के लिए समय की जरूरत होती है। जबकि नेल बफर के उपयोग से नाखून फटाफट सुंदर और चमकदार बन जाते हैं।
इस स्टोरी की आखिरी स्लाइड में विडियो का लिंक दिया गया है, जिसे देखकर आप आसानी से समझ सकती हैं कि नेल बफर को किस तरह उपयोग किया जाता है।
नेल बफर उपयोग करने की विधि : किसी भी अच्छी कंपनी का नेल बफर आप मार्केट से आसानी से खरीद सकती हैं। यह हर कॉस्मेटिक स्टोर पर मिल जाता है। नेल बफर में 4 अलग-अलग सरफेस होते हैं और इनका उपयोग नाखूनों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आज हम आपको नेल बफर उपयोग करने की सही विधि बता रहे हैं। नेल बफर को 4 अलग-अलग स्टेप्स के साथ उपयोग किया जाता है। इन स्टेप्स के बारे में यहां जानें
नेल बफर में सबसे पहले फाइलर का उपयोग : सबसे पहले नेल फाइलिंग की जाती है। यानी नाखूनों के किनारों को घिसकर इन्हें प्रॉपर शेप में लाया जाता है। ताकि ये एकसार और सुंदर दिखें।
फाइलिंग के बाद दूसरा नंबर आता है नेल बफरिंग का। इसके लिए नेल बफर में दी गई एक स्मूद और शॉर्फ सरफेस से नाखूनों को ऊपर की तरफ से रगड़ा जाता है। इससे नाखूनों का खुरदुरापन दूर होता है और डलनेस भी दूर होती है।
नेल बफर का उपयोग करते समय सावधानी : ध्यान रखें कि नेल बफर का उपयोग करते समय नाखूनों को बहुत अधिक नहीं घिसना चाहिए। ऐसा करने से नाखून कमजोर होकर टूट भी सकता है। आपको सिर्फ नाखूनों की रफनेस दूर करनी है और इसके लिए हल्के हाथों से नेल बफर का उपयोग करके काम हो जाएगा।
आप चाहें तो नेल बफर को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। इसके लिए आप Vega Nail Buffer को चुन सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
बफरिंग के बाद डर्ट हटाने का सही तरीका : नाखूनों पर बफर का उपयोग करने के बाद आप डर्ट को हटाने के लिए गीले तौलिया या रुमाल का उपयोग करें। इससे डर्ट तो क्लीन होगी ही, साथ ही नाखूनों को प्राइमरी मॉइश्चर भी मिल जाएगा। आप चाहें तो पेपर टॉवल का उपयोग भी कर सकती हैं।
यह है नेल बफरिंग का तीसरा और चौथा स्टेप : नाखूनों पर बफर का उपयोग करने के बाद आपको स्मूदनर से नाखूनों को स्मूद बनाना होता है। नाखूनों पर इसका उपयोग भी बफर की तरह ही हल्के हाथों से रगड़कर किया जाता है।
चौथा और आखिरी स्टेप होता है, नाखूनों की चमक बढ़ाने का। इसके लिए बफर में दिए गए हिस्से की तरफ से नाखूनों पर हल्की मसाज करें। इससे नाखूनों की चमक प्राकृतिक रूप से बढ़ेगी। बस इतना-सा करना है आपको प्राकृतिक रूप से खूबसूरत नाखून पाने के लिए।
समय हो तो करें ये काम : नेल औबफर का उपयोग करने के बाद आप अपने हाथ धोकर अच्छा हैंड मॉइश्चराइजर लगा लें। आप पाएंगी के आपके हाथ पहले की तुलना में कहीं अधिक सुंदर दिख रहे हैं और इसकी वजह है आपके नाखूनों की बढ़ी हुई शाइन।
यदि आपके पास समय है तो नेल बफर का उपयोग करने के बाद आप अपनी पसंद की नेल पॉलिश लगा सकती हैं। जबकि नैचरल लुक चाहती हैं तो ट्रांसपैरंट या क्लियर नेल पेंट का उपयोग करें।