Friday , March 29 2024 2:12 AM
Home / Sports / एथलेटिक सीज़न की सबसे कामयाब खिलाड़ी- इलेन थॉम्पसन हेराह

एथलेटिक सीज़न की सबसे कामयाब खिलाड़ी- इलेन थॉम्पसन हेराह

2020-21 का एथलेटिक्स सीज़न तकरीबन खत्म हो चुका है और इस सीज़न की सबसे बड़ी एचीवर रही हैं जमैका की 100 मीटर फर्राटा धावक इलेन थॉम्पसन हेराह। ओलंपिक का डबल गोल्ड और डायमंड लीग के खिताब के साथ इलेन थॉम्पसन ने इस सीज़न में वो सब कर दिखाया जो किसी भी एथलीट का ख्वाब होता है। इतना ही नहीं वो इस सीज़न में 100 मीटर का दूसरा सबसे तेज समय 10.54 सैकंड का समय निकालने में भी कामयाब रहीं और नए वर्ल्ड रिकार्ड से सिर्फ .06 सैकंड दूर रही। बता दें कि महिलाओं की 100 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकार्ड अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर के नाम है जो उन्होंने 1988 में 10.49 सैकंड में बनाया था। इतना ही नहीं इलेन ने इस साल ओलंपिक का भी नया रिकार्ड बनाते हुए 10.61 सैकंड का समय लिया स्वर्ण पदक जीता। इतना ही नहीं इलेन के नाम ओलंपिक का डबल-डबल का खिताब भी गया यानी उन्होंने रियो 2016 और टोक्यो 2020 दोनों ही ओलंपिक खेलों में 100 और 200 मीटर दोनों ही रेसों में गोल्ड मैडल जीतने की उपलब्धि भी हासिल की है जो ओलंपिक इतिहास में आज तक कोई भी महिला एथलीट नहीं कर पाई है।

हालांकि जमैका की ही शैली एन फ्रेज़र प्राइस ने भी इस सीज़न में कुछ कम प्रदर्शन नहीं किया है और उन्होंने हाल ही में 10.60 सैकंड का समय निकालते हुए दुनिया में सबसे तेज तीसरा समय निकालने में कामयाबी हासिल की है। वहीं जमैका के ओलंपिक ट्रायल के दौरान उन्होंने 10.63 सैकंड में दुनिया का तीसरा सबसे तेज  समय निकाला था लेकिन बाद में ओलंपिक फाइनल में इलेन ने उनका रिकार्ड 10.61 के साथ तोड़ा और ओलंपिक के बाद यूजिन डायमंड लीग में इलेन ने एक बार फिर 10.54 सैकंड समय के साथ अपना रिकार्ड दुरुस्त किया। हालांकि शैली एन्न फ्रेज़र प्राइस भी इस सीज़न में अपनी गति में लगातार इजाफा करने से पीछे नहीं रही। स्विटज़रलैंड के लुआसैं डायमंड लगी की जिस रेस में फ्रैज़र प्राइस ने 10.60 सैकंड का समय निकाला उसी रेस में इलेन थॉम्पसन ने भी 10.64 सैकंड के साथ दुनिया का चौथा सबसे तेज समय निकाला। और उसके बाद डायमंड लीग के फाइनल में ज्यूरिख में 9 सितंबर के दिन थॉम्पसन ने दुनिया का सबसे तेज पांचवें समय 10.65 सैकंड समय निकालने में कामयाबी हासिल की। यानी इस सीज़न में थॉम्पसन ने महिलाओं के 100 मीटर इतिहास के चार सबसे तेज समय निकालने में कामयाबी हासिल की। ऐसा कम ही होता है कि कोई एथलीट एक सीज़न में चार सबसे तेज समय निकालने के साथ ही दो ओलंपिक गोल्ड और डायमंड लीग का खिताब अपने नाम करे। इसीलिए जमैका की इस बेमिसाल एथलीट को इस सीज़न का बेस्ट एथलीट माना जा रहा है। और इलेन थॉम्पसन को ही इस साल के वर्ल्ड एथलेटिक्स के बेस्ट एथलीट अवार्ड जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

लेख : विवेक शर्मा