– आइच ने 1952 में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था।
– उनकी कम हाइट के कारण लोग उन्हें प्यार से पॉकेट हरक्यूलिस भी कहते थे।
– उनकी हाइट चार फीट 11 इंच थी।
– 1950 में 36 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर हरक्यूलिस टाइटल जीता था।
– एशियन गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीता था।
– फैमिली मेंबर्स के मुताबिक, रविवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अाखिरी सांस ली।
-17 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव (अब बांग्लादेश) में उनका जन्म हुआ था।
ब्रिटिश अफसर को मारा था थप्पड़, जेल में भी करते थे कसरत
– वे 1942 में ब्रिटिश सेना में रॉयल एयर फोर्स में शामिल हुए थे। वहां एक ब्रिटिश अफसर को थप्पड़ मारने पर जेल हो गई।
– वे जेल में ही कसरत किया करते थे।
– इस पर जेलर ने खुश होकर खाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए थे।
पीसी सरकार के साथ करते थे शो
– वे जादूगर पीसी सरकार सीनियर के साथ बॉडी बिल्डिंग का शो भी करते थे।
– पीसी सरकार सीनियर जादू का शो करते और आइच बॉडी बिल्डिंग की नुमाइश करते।
– शो का नाम फिजिक एंड मैजिक था।