Friday , March 29 2024 5:26 PM
Home / Spirituality / घर में कभी फैलाकर न रखें ये चीज़ें वरना परिवार में बढ़ेगा कलह क्लेश

घर में कभी फैलाकर न रखें ये चीज़ें वरना परिवार में बढ़ेगा कलह क्लेश


आजकल अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने कामकाज में इतना व्यस्त हो चुके हैं कि उन्हें अपने घर को समेटने तक का समय नहीं मिलता। ऐसे में अगर कोई उनसे कुछ कहता है तो वह कामकाज के चलते समय की कमी कारण बताते हैं। परंतु वह लोग ये नहीं जानते कि घर में बिखरा सामान कभी-कभी वास्तु दोष पैदा कर देता है जिसके चलते घर में रह रहे सदस्यों के जीवन में कई तरह की मुसीबतें आने लगती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हर व्यक्ति वास्तु शास्त्र में बताई गई घर से जुड़ी इन बातों का खास ख्याल रखें। तो चलिए जानते हैं घर में किन चीजों का बिखेरा होना न वास्तु दोष पैदा करता है।
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपने घर में पुराने मोबाइल,चार्जर तथा अन्य अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इकट्ठा करके रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में और सदस्यों में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। परिवार के लोग अधिकतर तनावग्रस्त रहने लगते हैं, इसलिए घर में आवश्यक उपकरण ही रखने चाहिए। वास्तु शास्त्री बताते हैं कि इन उपकरणों को ढंककर रखना ज्यादा अच्छा माना जाता है।
इसके अलावा घर में कभी भी किसी भी प्रकार की दवाई को खुला नहीं रखना चाहिए बल्कि दवाइयों को हमेशा इकट्ठा कर सच में व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि खुले या टेबल पर पड़ी दवाइयां रोगी को उसके रोग से जल्दी मुक्त नहीं होने देती बल्कि बीमारी को न्यौता देती है। इसके साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखें। दवाई कभी जरूरत से ज्यादा नही लेनी चाहिए। जितनी जरूरत हो उतनी ही दवा खरीदनी लें।
दवाइयों के बारे में कहा जाता है कि दवाइयों रसायनिक होती हैं और रसायनों के प्रतिनिधि राहु केतु को कहा जाता है। इसलिए अगर दवाइयां या अन्य रासायनिक पदार्थ खुले में रखे जाएं तो राहु केतु का प्रभाव बढ़ता है उसे घर में लोगों के रोगी होने के आसार बढ़ते हैं।