Friday , March 29 2024 3:25 AM
Home / Sports / ओलंपिक स्पेशल – पुरुषों की 200 मी. रेस में नोआह लाइल्स की गोल्ड पर नजर

ओलंपिक स्पेशल – पुरुषों की 200 मी. रेस में नोआह लाइल्स की गोल्ड पर नजर

शुक्रवार से जापान की राजधानी टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में 32 ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों का आगाज़ हो चुका है… लेकिन खेलप्रेमियों को इंतजार है शुक्रवार 30 जुलाई का क्योंकि एथलेटिक्स के मुकाबले शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं…  ट्रेक एंड फील्ड के मुकाबलों में आज बात पुरुषों की 200मीटर रेस की जिस पर पिछले तीन ओलंपिक खेलों से विश्व के महान एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने कब्जा जमा रखा था… साल 2017 में बोल्ट के रिटायर होने के बाद अब फर्राटा रेसों में नए नाम देखने को मिलेंगे…

सबसे प्रबल दावेदार- इस मुकाबले में सभी की नजरें इस बार अमेरिका के नोआह लायेल्स पर होंगी क्योंकि वो साल 2021 की विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में नंबर एक पर चल रहे हैं और इस साल की सबसे तेज 19.74 सैकंड का समय निकालते हुए अव्वल रहे हैं.. ये समय उन्होंने ओलंपिक ट्रायल के दौरान निकाला था.. इतना ही नहीं दोहा 2019 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लाइल्स ने ही 19.83 सैकंड के साथ बाजी मारी थी और पिछले चार साल से वर्ल्ड का सबसे तेज टाइमिंग भी नोआह लाइल्स ने ही दर्ज किया है…

अन्य दावेदार- इसके बाद अमेरिका के ही केन बेदनारेक हैं जिन्होंने 19.78 सैकंड का समय निकालकर अमेरिकी ओलंपिक ट्रायल में दूसरा स्थान हासिल किया था… इन दोनों ही खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार रहेंगे कनाडा है आंद्रे डि ग्रास… छरहरी कद-काठी के बावजूद जबर्दस्त तेजी डि ग्रास की खूबी है इसलिए उन्हें भी काफी प्रबल दावेदार माना जा रहा है… दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल डिग्रास के नाम रहा था… इसके अलावा बोत्सवाना के आइसेक मक्वाला भी आखिरी 8 यानी की ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने में सक्षम हैं… जबकि जमैका की ओर से योहान ब्लैक भी फाइनल में पहुंच सकते हैं हालांकि उन्हें 20 सैकंड से कम समय निकलाना होगा…

वर्ल्ड रिकॉर्ड- 200 मीटर के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो वर्ल्ड रिकार्ड महान धावक जमैका के उसैन बोल्ट के नाम दर्ज है उन्होंने 2009 में बर्लिन में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19.19 सैकंड का ये विश्व रिकार्ड बनाया था… इतना ही नहीं बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो 2016 ओलंपिक खेलों का स्वर्ण पदक भी बोल्ट के नाम ही है.. वहीं 2009 से 2015 तक हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी बोल्ट ही अव्वल रहे…

कब होगी रेस- पुरुषों की 200 मीटर रेस का फाइनल मुकाबला बुधवार, 4 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से होगा… उस वक्त टोक्यो में रात के 10 बजे का वक्त होगा… इसी रेस में उसैन बोल्ट की विरासत को आगे बढ़ाने वाले एथलीट के नाम का खुलासा भी हो जाएगा.