Saturday , April 20 2024 5:44 AM
Home / Entertainment / Bollywood / राज कुंद्रा 3 वॉट्सऐप ग्रुप से चलाते थे पॉर्न फिल्‍मों का बिजनस, जानें कैसे होता था काम

राज कुंद्रा 3 वॉट्सऐप ग्रुप से चलाते थे पॉर्न फिल्‍मों का बिजनस, जानें कैसे होता था काम

बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस बीच क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से हुई पूछताछ में उन्‍होंने कई ‘राज’ से पर्दा उठाया है। उन्‍होंने बताया कि कैसे पॉर्न फिल्मों के बिजनस को चलाने के लिए 3 वॉट्सऐप ग्रुप तैयार किए गए थे।
क्राइम ब्रांच की इन्‍वेस्टिगेशन में पता चला है कि राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स की पॉर्न फिल्मों को पायरसी से बचाने के लिए कॉपीराइट्स की एक लीगल टीम भी तैयार की थी। राज ने पॉर्न फिल्मों के बिजनस को चलाने के लिए 3 वॉट्सऐप ग्रुप तैयार किए थे।
पहले और दूसरे ग्रुप में होता था ये काम : जानकारी के मुताबिक, पहला ग्रुप था HS-account जिसमें खुद राज कुंद्रा हॉटशॉट्स ऐप के कॉन्‍टेंट, सब्सक्राइबर, पेमेंट, ट्रांजेक्शन और पॉर्न बिजनस के प्रॉफिट से जुड़े हुए थे। दूसरा ग्रुप था HS-operation जिसमें किस तरह के पॉर्न की जरूरत है, कैसे शूट करना है, कलाकार कौन है, उनकी पेमेंट, पॉर्न फिल्म की एडिट, फाइनल कॉन्‍टेंट और फाइनल प्रिंट के साथ यूके बेस्ड केनरिंग कम्पनी को एफटीपी या लिंक भेजने जैसे काम होते थे।
तीसरे ग्रुप में कॉपीराइट से जुड़ा काम : वहीं, तीसरा और सबसे अहम ग्रुप था HS take down जिसमें पॉर्न फिल्मों के कॉपीराइट और पायरसी की मॉनिटरिंग से जुड़ा काम होता था। हॉटशॉट्स ऐप पर जो पॉर्न फिल्में अपलोड की गई हैं, अगर उन्‍हें किसी दूसरी पॉर्न वेबसाइट या पोर्टल या ऐप ने डाला तो उसकी जानकारी केनरिंग कंपनी को दी जाती थी।
तीनों ग्रुप के ऐडमिन थे राज कुंद्रा : इसके बाद इसी ग्रुप के जरिए उस वेबसाइट को नोटिस भिजवाने और कॉन्‍टेंट ब्लॉक के साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही की धमकी देते हुए उस वेबसाइट से या वेब से मुआवजे की डिमांड करने जैसे काम होते थे। अहम बात यह है कि इन तीनों ही वॉट्सऐप ग्रुप के ऐडमिन और ऑपरेशनल हेड राज कुंद्रा ही थे।