Saturday , April 20 2024 2:51 AM
Home / Sports / कोहली-सचिन की तुलना गलत : युवराज

कोहली-सचिन की तुलना गलत : युवराज

yourajनई दिल्ली : अनुभवी बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को लगता है कि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करना अनुचित है क्योंकि दिल्ली के इस क्रिकेटर को ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बराबरी करने के लिये काफी मेहनत करनी होगी। युवराज ने कहा कि कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस समय पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली भी तेंदुलकर की तरह भारत के महान खिलाड़ी बने।
युवराज से जब पूछा गया कि क्या कोहली तेंदुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि तक पहुंच सकेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है अभी 100 शतक के बारे में सोचना सचमुच बहुत दूर की बात है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं और भारत के महान दूत हैं और उनके साथ तुलना तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को काफी मेहनत करनी होगी। ’’  युवराज ने कहा, ‘‘विराट कोहली शानदार फार्म में हैं। वह एबी डिविलियर्स के साथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन वह भी भारत के महान खिलाड़ी बने। ’’
युवराज टखने की चोट के कारण अभी तक अपनी नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेले हैं। उन्होंने कहा कि वह कल हैदराबाद में गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैदराबाद में कल होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद कर रहा हूं। ’’ युवराज ने कहा, ‘‘जब तक मैं खेल रहा हूं, मुझे जब भी खेलने का मौका मिलता है मैं खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *