Saturday , March 30 2024 12:09 AM
Home / Uncategorized / मालिक के बच्चे को देख लार टपकाता था पालतू कुत्ता, मौका मिलते ही नवजात को नोचकर खा गया !

मालिक के बच्चे को देख लार टपकाता था पालतू कुत्ता, मौका मिलते ही नवजात को नोचकर खा गया !


जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार माना जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक कपल के लिए कुत्ता पालना काफी खतरनाक साबित हुआ । ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर ब्रीड के कुत्ते ने अपने मालिक के पांच हफ्ते के बच्चे को चबाकर खा लिया। कुत्ते ने सुबह बच्चे तब शिकार बनाया जब उसके मां-बाप गहरी नींद में थे। बच्चे का रोना सुनकर जबतक पेरेंट्स पहुंचे तब तक बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला था । घटने से स्तब्ध कपल ने तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना सामने आने के बाद कुत्तों के साथ बच्चों को छोड़ने पर सोशल मीडिया पर फिर से बहस छिड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक इस कपल और कुत्ते के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान कुत्ता काफी अच्छे से साथ रहता था लेकिन जबसे बच्चा घर आया था उसके नेचर में चेंज था। साथ ही कई बार उसे लार टपकाते हुए देखा गया था।पहले कपल को लगा कि शायद किसी बीमारी या गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन बाद में असलियत सामने आई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुत्ता बच्चे को अपना खाना शुरू से ही समझ रहा था और मौका मिलते ही उसने अटैक कर दिया।
मामला सामने आने के बाद डॉग बिहेवियर एक्सपर्ट नाथन मैकक्रेडि ने बताया कि कुत्ते बच्चों को इंसान नहीं समझते। उनके लिए वो आसान शिकार है। चाहे आप कुत्ते को कितनी ही ट्रेनिंग दे ले, वो मौका मिलते ही शिकार पर झपटेगा। नाथन ने बताया कि बच्चे अलग साइज और नेचर के होते हैं इसलिए कुत्ते उन्हें अपना खाना समझते हैं। इस केस में भी ऐसा ही हुआ।