Friday , March 29 2024 6:43 PM
Home / News / दुनिया के 4 सबसे मजेदार JOBS, शायद नहीं जानते होंगे आप

दुनिया के 4 सबसे मजेदार JOBS, शायद नहीं जानते होंगे आप

अगर आपको लगता है कि आप एक आरामदायक या सही जगह काम कर रहे हैं तो दुनिया की कुछ ऐसी जॉब्स और लोगों के बारे में जान लें जिनके जॉब की शायद आपको जानकारी भी नहीं होगी। इन जॉब्स के बारे में जानकर शायद आपको भी हैरानी होगी।

j1

आइसक्रीम टेस्टर
लंदन की सुपरमार्केट कर्मचारी लुईस बैंबर ब्रिटेन की सबसे सुपरकूल जॉब करती हैं। वो हर दिन 23 आइसक्रीम के नए फ्लेवर्स का स्वाद चखती हैं और एक महीने में लगभग 460 चम्मच आइसक्रीम के स्कूप्स खाती हैं। इसके अलावा वो दस अलग-अलग फैक्ट्रीज में भी आइसक्रीम चखने का काम करती हैं, जो दुनियाभर में आइसक्रीम पहुंचाने का काम करती हैं। लुईस बताती हैं कि वे अपने नाना-नानी के साथ इटली से यहां सालों पहले आई थीं। उनकी नानी ने एक आइसक्रीम पार्लर शुरू किया था, जहां वे लोगों को आइसक्रीम सर्व करने का काम किया करती थीं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में अब तक आइसक्रीम्स के साथ और उससे संबंधित काम ही किया है और आगे भी वह यही करना चाहेंगी।

j2
वाटरस्लाइड टेस्टर
इस व्यक्ति का काम दुनियाभर में घूमना और वहां के वाटर स्लाइड्स को जांचना हैं कि वो कितने मजेदार हैं। लिवरपूल के टॉमी लाइंच दुनिया के पहले लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर हैं, जो एक हॉलिडे कंपनी के लिए काम करते हैं। ये कंपनी अपने स्लाइड्स दुनियाभर के वॉटर पार्क्स में लगवाती है, जिसकी सबसे पहले जांच टॉमी द्वारा की जाती है।

 

j3
लक्जरी बेड टेस्टर
बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा रोयिसिन मेडिगन को एक बेड बनाने वाली कंपनी ने खास ऑफर दिया कि वो उनके बेड्स का टेस्ट किया करे। दरअसल ये कंपनी दुनियाभर में लक्जरी बेड्स बेचने का काम करती है, जिसके लिए मेडिगन पहले उनमें सोकर जांचती हैं कि वो बेचने के लिए ठीक हैं या नहीं। इसके लिए कंपनी द्वारा उन्हें हर महीने लाख रुपए से भी अधिक की सैलरी दी जाती है।

 

j4
सीक्रेट शॉपर
दुनियाभर की स्टोर कंपनीज ये खास जॉब ऑफर करती हैं, जिसे शायद कम ही लोग जानते हैं। दरअसल कंपनी खुद के ही किसी भी स्टोर के स्टाफ, सर्विस और कस्टमर्स रिएक्शन जैसी अन्य बातों को जानने के लिए इन सीक्रेट शॉपर्स को हायर करती हैं। इनका काम केवल स्टोर में जाकर सामान खरीदना होता है और कंपनी उसके लिए पैसा चुकाती है और साथ ही महीने का वेतन देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *