Friday , March 29 2024 11:02 PM
Home / News / ट्रंप अच्छा विकल्प नहीं , लेकिन उनको ही वोट दूंगा : जिंदल

ट्रंप अच्छा विकल्प नहीं , लेकिन उनको ही वोट दूंगा : जिंदल

fotorcreated121वाशिंगटन : एक समय डोनाल्ड ट्रंप के धुर विरोधी रहे एवं राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने के पूर्व दावेदार बॉबी जिंदल ने कहा कि यदि ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार बनते हैं, तो वह उनके लिए मतदान करेंगे. जिंदल ने कल सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह हिलेरी क्लिंटन से बेहतर होंगे, मुझे नहीं लगता कि चयन करने के लिए ये अच्छे विकल्प हैं. यदि वह उम्मीदवार बनते हैं तो मैं अपनी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दूंगा. मैं इसे लेकर खुश नहीं हूं. लेकिन मैं हिलेरी क्लिंटन के बजाए उन्हें वोट दूंगा.’

लुइसियाना के पूर्व गवर्नर जिंदल कुछ महीने पहले तक स्वयं पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड में शामिल थे और पिछले साल जब उन्होंने नेशनल प्रेस क्लब में ट्रंप पर जोरदार हमला शुरू किया था, तब उसके कुछ ही समय बाद उनकी लोकप्रियता का दर एक प्रतिशत से भी नीचे गिर गया था. उस समय जिंदल ने ट्रंप को ‘अहंकारी’ और ‘खतरनाक’ बताया था लेकिन अब उनका कहना है कि वह ट्रंप के लिए मतदान करेंगे.

उन्होंने तर्क दिया कि वह हिलेरी से बेहतर हैं. हिलेरी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की संभावना हैं. जिंदल ने ट्रंप के इंडियाना प्राइमरी चुनाव जीतने और रिपब्लिकन पार्टी का संभावित उम्मीदवार बनने के कुछ ही घंटों पहले कहा, ‘मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यम वर्ग की चिंताओं को भुनाया है. वह जो बात कह रहे हैं, मतदाता उन बातों पर प्रतिक्रिया दे रहे है, इसलिए वह जीत रहे हैं. वह कह रहे हैं कि वह उनके लिए लडेंगे.’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ट्रंप के लिए हिलेरी को हराना आसान नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *