Thursday , April 25 2024 4:11 PM
Home / Off- Beat / कहीं भी आसानी से बैठने के काम आएगी वेयरेब्ल चेयरलैस चेयर

कहीं भी आसानी से बैठने के काम आएगी वेयरेब्ल चेयरलैस चेयर


खड़े रह कर सारा दिन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक ऐसी वेयरेब्ल चेयर बनाई गई है जो किसी भी स्थिति में व कहीं भी बैठने के काम आएगी। इसे स्विट्जरलैंड के शहर जुरिच की वेयरेब्ल डिवाइसिस निर्माता कम्पनी Noonee द्वारा बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि जर्मनी में 50 से ज्यादा आयु वाले कर्मचारी व्यक्तियों की संख्या 2011 से वर्ष 2021 तक दोगुनी हो जाएगी। वहीं रिसर्चर्स का कहना है कि बीमारियों के बढऩे से मसल टिश्यू में दर्द होने लगती है जिससे काम करने में भी दिक्कत व परेशानी होती है। इसी लिए इसे तैयार किया गया है जो शरीर को थोड़े देर के लिए विश्राम करवाने का एक बेहतर विकल्प होगा। इसकी मदद से सेहत भी ठीक रहेगी व काम भी बेहतर होगा।
उपयोग करने में आसान
वेयरेब्ल चेयरलैस चेयर का उपयोग करने के लिए यूजर को इसे बस अपनी कमर के साथ बैल्ट की तरह बाधना होगा व स्ट्रैप को टागों के पीछे से होते हुए टाइट करना होगा। इस 3.4 किलोग्राम वजनी वेयरेब्ल चेयरलैस चेयर में यूजर को बस एक बटन दबाना पड़ेगा जिसके बाद आप आसानी से बैठ सकेंगे। कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर कर्मचारी के उपयोग करने के लिए व्यवसाय तक पहुंचाया जाएगा। इसके पहले सिर्फ 350 यूनिट ही बनाए जाएगें। कम्पनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।