Friday , March 29 2024 10:10 AM
Home / News / जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज टूर के लिए  टीम इंडिया घोषित

जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज टूर के लिए  टीम इंडिया घोषित

 

0077c521beef82b954594ddd69303cb3फैज फजल की सरप्राइज एंट्री

मुंबई.जून में होने वाले जिम्बाब्वे टूर के लिए एमएस धोनी को रेस्ट नहीं दिया गया है। वे इस टूर पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। सोमवार को जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज टूर के लिए घोषित टीम इंडिया में 30 साल के क्रिकेटर फैज फजल की सरप्राइज एंट्री हुई। इनका सिलेक्शन जिम्बाब्वे टूर के लिए हुआ है।

जिम्बाब्वे टूर की टीम...
एमएस धोनी (कप्तान), केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, युजवेन्द्र चहल।
वेस्ट इंडीज टूर के लिए टेस्ट टीमः
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।
– यहां टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
– इस सीरीज के लिए अभी डेट फाइनल नहीं हुई है।
जिम्बाब्वे टूर के लिए किसे दिया गया आराम और किन्हें मिला मौकाः
– जनवरी से लगातार टी20 क्रिकेटर खेल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे सीरीज में रेस्ट दिया गया है।
– इनके अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना, आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा भी टीम में शामिल नहीं हैं।
– IPL-9 में बढ़िया परफॉर्म कर रहे जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे को टीम में जगह मिली है।
– केएल राहुल, युजवेन्द्र चहल को भी आईपीएल परफॉर्मेंस का फायदा मिला है।
– राहुल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है।
– 16 मेंबर की टीम में महाराष्ट्र के 30 साल के क्रिकेटर फैज फजल सरप्राइज एंट्री हैं।
कौन हैं फैज फजल
– 7 सितंबर, 1985 को महाराष्ट के नागपुर में जन्म।
– विदर्भ की तरफ से खेलते हैं घरेलू टूर्नामेंट।
– ओपनिंग बैट्समैन हैं और मीडियम पेस बॉलिंग भी कर लेते हैं।
– फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 सेन्चुरी और 27 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं।
– वहीं, लिस्ट-ए में 5 सेन्चुरी और 13 हाफ सेन्चुरी उनके नाम हैं।
– 48 डोमेस्टिक टी20 में फैज तीन हाफ सेन्चुरी भी लगा चुके हैं।
जिम्बाब्वे टूर का शेड्यूलः
– भारत को जून में जिम्बाब्वे टूर पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
पहला वनडेः 11 जून, 2016
दूसरा वनडेः 13 जून, 2016
तीसरा वनडेः 15 जून, 2016
पहला टी20ः 18 जून, 2016
दूसरा टी20ः 20 जून, 2016
तीसरा टी20ः 22 जून, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *