Saturday , September 14 2024 2:02 PM
Home / News / इंदौर टेस्ट का पहला दिन दर्शकों के नाम

इंदौर टेस्ट का पहला दिन दर्शकों के नाम

विवेक देव शर्मा होलकर स्टेडियम इंदौर से

img-20161008-wa0014
8 अक्टूबर 2016 –
इंदौर को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी को वाकई में किसी ने चरितार्थ किया तो वो थे इंदौर के दर्शक. क्रिकेटप्रेमी दर्शक सुबह से ही हजारों की तादाद में स्टेडियम के गेट के बाहर देखे जा सकते थे. इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं और छात्रों की थी. कोई अपने  चेहरे पर तिरंगा पुतवा कर आया था तो किसी के हाथ में तिरंगा था. सभी की बस एक ही ख्वाहिश थी, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को सफेद कपड़ों में खेलते हुए देखना. जहां एक ओर कानपुर और कोलकाता टेस्ट के  दर्शकों की मौजूदगी बहुत कम थी वहीं इंदौर में  पहली बार खेले जा रहे टेस्ट मैच में दर्शकों ने खासा उत्साह दिखाया. दुनिया भर के क्रिकेट आयोजकों की ये चिंता रही हैै कि टेस्ट मैचों में ऐसा क्या किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में आएं. लेकिन इंदौर ने उस चिंता को किसी हद तक दूर करने की कोशिश की है.

 

एक अनौपचारिक चimg-20161008-wa0005र्चा में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी इस बात पर तवज्जो दिया कि नए शहरों को टेस्ट मैच की मेजबानी देने से दर्शकों का रूख मैदान की तरफ जरूर होगा, साथ ही उन्होंने इंदौर को टेस्ट की बेहतरीन तैयारी करने के लिए बधाई भी दी.