Saturday , December 14 2024 3:13 PM
Home / News / इमरान खान के बिना डी-चौक छोड़ नहीं जाऊंगी… बुशरा बीबी का ऐलान, इस्लामाबाद में मचा कोहराम

इमरान खान के बिना डी-चौक छोड़ नहीं जाऊंगी… बुशरा बीबी का ऐलान, इस्लामाबाद में मचा कोहराम

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने मंगलवार को सरकार द्वारा लगाए गए सभी अवरोधों को पार करके डी-चौक पर एकत्रित हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों को संबोधित किया। भीड़ से बात करते हुए बुशरा बीबी ने उपस्थित लोगों को अपने पति के उद्देश्य के प्रति अपने अटूट समर्थन का आश्वासन दिया।
पाकिस्तान सरकार की तमाम कोशिशों और नाकाबंदी के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थक राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक में पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों को रोकने के लिए बाकायदा सेना को तैनात कर दिया था और शहर के सभी प्रमुख चेक पॉइंट्स पर कंटेनरों की दीवार बना दी थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थक इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं। इसमें इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी शामिल हैं।
बुशरा बीबी ने समर्थकों को संबोधित किया – बुशरा बीबी ने मंगलवार को सरकार द्वारा लगाए गए सभी अवरोधों को पार करके डी-चौक पर एकत्रित हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों को संबोधित किया। भीड़ से बात करते हुए बुशरा बीबी ने उपस्थित लोगों को अपने पति के उद्देश्य के प्रति अपने अटूट समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों के प्रति इमरान खान के समर्पण पर जोर दिया। उन्होंने समर्थकों से आग्रह किया कि वे तब तक डी-चौक पर ही रहें, जब तक इमरान खान व्यक्तिगत रूप से उनसे नहीं मिल लेते।
इमरान खान की रिहाई तक डटे रहने को कहा – उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा, “यह मेरा आपसे वादा है। मैं इस स्थान को छोड़ने वाली अंतिम व्यक्ति होऊंगी। मैं खान के बिना नहीं जाऊंगी। यदि कोई आपसे कहता है कि मैं डी-चौक छोड़ चुकी हूं, तो जान लें कि यह झूठ है।” इस रैली की तस्वीरें तथा वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बुशरा बीबी ने जोशीला भाषण देते हुए सुना जा सकता है। इस मौके पर हजारों की संख्या में पीटीआई समर्थक मौजूद रहे।
इस्लामाबाद में घुसे पीटीआई समर्थक – इमरान खान के समर्थकों की मंगलवार को पुलिस से हुई झड़पों में छह सुरक्षाकर्मी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। टीवी चैनलों की फुटेज में इमरान खान के समर्थक डी-चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर रखे शिपिंग कंटेनरों पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। डी-चौक कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और उच्चतम न्यायालय के करीब स्थित है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं ने हालांकि खान की रिहाई तक इस्लामाबाद में रहने की प्रतिबद्धता जताई है।
एक साल से जेल में बंद हैं इमरान खान – पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले वर्ष अगस्त से जेल में हैं। उन्होंने 13 नवंबर को 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कथित तौर पर चोरी किये गये जनादेश, लोगों की गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी। इस बीच, इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अली नासिर रिजवी ने उपद्रवियों को इस्लामाबाद से बाहर निकालने का वादा करते हुए कहा कि वह ‘पीटीआई’ के समर्थकों को राजधानी में रैलियां या धरना देने से रोकने के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
इस्लामाबाद में सेना की तैनाती – सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण अर्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस हिंसा के बाद संघीय सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही उन्हें आदेश दिए गए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए।