Tuesday , June 24 2025 4:24 AM
Home / News / किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर में लगातार दूसरा मैच जीता, बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर में लगातार दूसरा मैच जीता, बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

 

विवेक शर्मा – मैच रिपोर्ट –

10 अप्रैल, 2017 (इंदौर)- होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का अपने दूसरे मैच में सामना हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से।

पहली पारी – इस मैच में किंग्स इलेवन टॉस हार गए और बैंगलोर के कप्तान शेन वॉटसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि बैंगलोर टीम में क्रिस गेल और विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने मैच का रोमांच थोड़ा कम ज़रूर किया। और पहले ही ओवर में अक्षर पटेल की फिरकी के जादू ने दर्शकों को एक और झटका दिया। बैंगलोर के कप्तान शेन वॉटसन सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। हालांकि घरेलू टीम के लिए इससे बड़ी हौसलाअफजाई नहीं हो सकती थी कि उन्हें मैच की छठवीं  गेंद पर ही विरोधी खेमे के कप्तान का विकेट मिल गया । बैंगलोर की ओर से अगले बल्लेबाज के रुप में एबी डिविलियर्स क्रीज़ पर आए। एबी ने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। विष्णु विनोद ने भी रन गति बढ़ाने के इरादे से संदीप शर्मा की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कप्तान मैक्सवेल ने कैच लपक लिया। अब बारी थी पॉकेट रॉकेट के नाम से मशहूर केदार जाधव की। किंग्स इलेवन के कप्तान मैक्सवेल ने मोहित शर्मा के पहले महंगे ओवर के बाद तुरंद गेंदबाजी में बदलाव किया और वरुण एरॉन को दूसरे छोर से गेंद थमाई। एरोन ने पहले ही ओवर में बैंगलोर के बेहतरीन  खिलाड़ी केदार जाधव को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि टीवी रिप्ले में जाधव थोड़े बदनसीब दिखाई दिए। इसके बाद संदीप शर्मा और वरुण एरोन ने अगले दो ओवरों तक रन गति की रफ्तार को रोक सा दिया। सातवें ओवर के अंत तक बैंगलोर की टीम 31 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।  आठवें ओवर में एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव हुआ और टी.नटराजन को गेंदबाजी का जिम्मा मिला। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मंदीप सिंह ने भांप लिया और इसी ओवर में एक छक्का और एक चौका जमा दिया। दसवें ओवर तक बैंगलोर की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन ही बना पाई। इसके बाद अक्षर पटेल, मार्कस स्टोईनिस और वरूण एरोन की कसी हुई गेंदबाजी के आगे बैंगलोर के बल्लेबाज अपने हाथ नहीं खोल पाए। जिसका असर चौथे विकेट के रुप में पड़ा और मंदीप सिंह 28 के स्कोर पर विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे। स्ट्रेटेजिक टाइम आउट यानि 16 वें ओवर तक बैंगलोर की टीम चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। लेकिन इसके बाद एबी डिविलियर्स ने जो आक्रामक शैली अपनाई तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। अगले चार ओवरों में डिविलियर्स ने सात गगनभेदी छक्के जमाए और अपनी टीम को 148 के स्कोर तक ले गए। यानी आखिरी चार ओवरों में बैंगलोर ने 68 रन बनाए। डिविलियर्स ने कुल 9 छक्को और तीन चौकों की मदद से 89 रन बनाए

दूसरी पारी- जीत के लिए 149 रनों का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। हाशिम अमला और मनन वोहरा ने बिना विकेट गंवाए पहले विकेट के लिए छह ओवर में 62 रन जोड़े। तेज गेंदबाज़ मिल्स ने बैंगलोर टीम को पहली कामयाबी दिलाई और मनन वोहरा 34 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल मैदान में आए लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना सके और चहल ने उन्हें 9 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। और फिर किंग्स इलेवन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए…और उन्होने आते ही दो छक्कों और एक चौके के साथ स्कोर 11वें ओवर के अंत तक 107तक पहुंचा दिया। हालांकि दूसरे छोर पर हाशिम अमला भी जमे हुए थे और बड़ी ही आसानी से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके जमाए। अब मैच में बस किंग्स इलेवन पंजाब के लिए औपचारिकताएं ही शेष थीं । जो कि कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते पूरी हो गई।कप्तान मैक्सवेल 43 रन बनाकर और हाशिम अमला 58 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। मैक्सवेल ने कुल चार छक्के और तीन चौके जमाए। जीत के जरूरी 149 रन मेजबान किंग्स इलेवन ने 15 वें ओवर में ही बना लिए। इस जीत के साथ पंजाब की टीम ने अपने घर पर लगातार दो मैच जीत लिए हैं। और अंक तालिका में शीर्ष चार में अपना स्थान बरकरार रखा है।

टीमें –

किंग्स इलेवन पंजाब – 1. मनन वोहरा, 2. हाशिम अमला, 3. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 4. ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), 5. डेविड मिलर, 6. मार्कस स्टोईनिस, 7. अक्षर पटेल, 8. मोहित शर्मा, 9. संदीप शर्मा, 10. वरुण एरोन, 11. टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 1. शेन वॉटसन (कप्तान), 2. विष्णु विनोद (विकेटकीपर), 3. एबी डिविलियर्स, 4. केदार जाधव, 5. मनदीप सिंह, 6. स्टुअर्ट बिन्नी, 7. पवन नेगी, 8. इकबाल अब्दुल्ला, 9. त्यामल मिल्स, 10. बिली स्टेनलेक, 11. युजवेन्द्र चहल