अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उनके गाने इंडिया में भी खूब सुने जाते हैं। वो इस वक्त अपने टूर में बिजी हैं। लाइव शो के दौरान वो स्टेज पर ही इमोशनल हो गईं और कहा कि वो इस पल को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी।
टेलर स्विफ्ट के लिए वो पल काफी इमोशनल था, जब उनका एरास टूर खत्म होने वाला है। पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक, टोरंटो शो के दौरान ‘शैंपेन प्रॉब्लम्स’ परफॉर्म करने के बाद उन्हें एक मिनट तक खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यानी उनके लिए तालियां बजती रहीं। इस वजह से वो स्टेज पर ही इमोशनल हो गईं।
Taylor Swift का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो कह रही हैं, ‘टोरंटो, हम इस टूर के फाइनल स्टेज में हैं। इसलिए आप ऐसाकर रहे हैं। आपको नहीं पता है, ये मेरे लिए कितना मायने रखता है।’ इसके बाद टेलर रुकीं और अपने आंसू पोंछे।
टेलर ने आगे कहा, ‘ये आखिरी शो भी नहीं है! मेरा बैंड, मेरी टीम, मेरे साथियों ने इसमें अपना बहुत सारा जीवन लगा दिया है। आप भी इसका हिस्सा बने। इसे हम कभी नहीं भूलेंगे।’ फैंस ने भी टेलर का पूरा हौसला बढ़ाया। वो इमोशनल हुईं तो उनका सपोर्ट किया।
दिसंबर में खत्म हो जाएगा टूर – पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, स्विफ्ट मार्च 2023 में शुरू हुए एराज टूर को 6, 7 और 8 दिसंबर को वैंकूवर में तीन अंतिम शो के साथ समाप्त करेगी।
14 ग्रैमी और 1 एमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं सिंगर – 34 साल की टेलर अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर हैं। वो अपने गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। भारत में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो 14 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। एमी अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
Home / Entertainment / टेलर स्विफ्ट LIVE कॉन्सर्ट में हो गईं इमोशनल, आंखों से छलके आंसू तो 1 मिनट तक ताली बजाते रहे फैंस, वीडियो वायरल