टोनी कोजीयर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट की आवाज़ , नहीं रहे
बारबोडस: पांच दशकों तक वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीवी रेडियो और कलम के माध्यम से सारी दुनिए में पहुँचाने वाले ७५ वर्षीय लोकप्रीय टोनी कोजीयर का कल बारबोडस में अपने घर में बीमारी के चलते निधन हो गया |
टोनी कोजीयर ने अपने करियर १९५८ में क्रिकेट लेखक के तौर पर शुरू किआ और उनका आखिरी लेख १ मई को स्थानीय अखबार में प्रकाशित हुआ था | आई सी सी क्रिकेट ने टोनी कोजीयर के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की , क्रिकेट प्रेमियों विशेषकर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट के लिए यह अपूर्णीय क्षति है | टोनी कोजीयर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट की सारी दुनिया में आवाज़ के पर्याय थे |
वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने टोनी कोजीयर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुआ कहा की “ उनका निधन से रिक्त स्थान कभी नहीं भरा जा सकेगा | वोह सिर्फ सारी दुनिया में वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट की आवाज़ ही नहीं बल्कि हमारे सच्चे राजदूत थे | उन्होंने हमारे क्रिकेट और खिलाडियों को सारी दुनिया में एक नयी पहचान दी |
ड अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेरिल स्टेंन ने कहा की टोनी कोजीयर की आवाज सदैव उनके ज़हन में गूंज़ती रहेगी इसी तरह वेस्ट इंडीज़ टीम को हाल ही मैं २०-२० विश्वकप जितने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने भी कहा की टोनी कोजीयर के आवाज़ को भुला पाना नामुमकिन होगा |