कचरा समझकर हर एक चीज को फेंक देना बहुत ही आम बात है। लेकिन उनका दोबारा इस्तेमाल करके घर को सजाना या रोजाना यूज होने वाली घर की चीजों के लिए कुछ बनाना बहुत ही खास होता है। ऐसे में हम आपको डिस्पोजल गिलास का दोबारा इस्तेमाल कर कुछ यूनीक बनाना सिखा रहे हैं।
घर में छोटा सा प्रोग्राम हो या बड़ा सा फंक्शन, डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होता ही है। यूज एंड थ्रो के तौर पर यूज होने वाले यह गिलास बर्तन धोने की मेहनत को कम कर देते हैं। मगर, डिस्पोजल गिलास को एक बार इस्तेमाल करके फेंक देना भी ठीक नहीं है। दरअसल इसका यूज कई कामों में दोबारा कर सकते हैं। गिलास का दोबारा यूज ना सिर्फ कचरे की मात्रा को कम करेगा बल्कि घर सजाने में भी मदद करेगा।
अब अगर, आप भी डिस्पोजल गिलास को एक बार यूज करने के बाद फेंक देते हैं तो थोड़ा रुक जाईये। दरअसल इस लेख में हम आपको कुछ आसान डीआईवाई हैक्स के बारे में बता रहे हैं। जिसके लिए डिस्पोजल गिलास बहुत काम आते हैं। इन्हें जानने के बाद आप ना सिर्फ गिलास को फेंकना बंद कर देंगी बल्कि संभाकर रखना भी शुरू कर देंगी।
पेन एंड पेंसिल स्टैंड – डिस्पोजल गिलास को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका पैंसिल या पेन स्टैंड बनाना है। इसके लिए करीब 5 से 6 डिस्पोजल को गिलास की जरूरत होगी। इन्हें मनपसंद कलर से पेंट करने के बाद सूखा लीजिए। सूखने के बाद गिलास को आपस में जोड़कर मल्टीपल स्डैंट तैयार कर लीजिए। खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टोन या मोती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
छोटे प्लांट की सजावट – बीजों को ग्रो करने के लिए डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गिलास को आधा काटना होगा और मिट्टी भरकर पानी का छिड़काव करके बीज लगाना होगा। इसके अलावा आप छोटे-छोटे प्लांट से घर को सजाने के लिए भी डिस्पोजल गिलास को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डिस्पोजल गिलास पर पेंट करके उसमें पौधा लगाना होगा।
विंड चाइम्स बनाना भी आसान – आप कार्टन और डिस्पोजल की मदद से शानदार विंड चाइम्स भी आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ डिस्पोजल को कलर करने बाद धागे से बांधकर कार्टन में लगाना होगा। इसके अलावा आप डिस्पोजल गिलास का यूज टूथ ब्रश, पेंटिंग ब्रश और मेकअप ब्रश आदि रखने के लिए भी कर सकती हैं।
गिलास से घर सजाएं – डिस्पोजल गिलास की मदद से आप वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं, इसके लिए घर में मौजूद छोटी मोटी चीज की मदद से गिलास को फैंसी लुक देना होगा। इसके अलावा घर की किसी भी टेबल और कॉर्नर को आप डिस्पोजल गिलास के सजा सकती हैं। आपको गिलास पर पेंट करने के बाद पेपर से आंख और नाक बनानी होगी। जिससे लुक चेंज होने के साथ अट्रैक्टिव लगेगा।
Home / Lifestyle / डिस्पोजल गिलास को बेकार समझकर फेंकने की ना करें गलती, दोबारा इस्तेमाल कर बना सकते हैं यूनीक चीजें