हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली पिछले महीने कैलिफोर्निया में ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद पहली बार दिखीं। वही अब उनको लेकर एक और खबर आ रही है।
बता दे, एंजेलिना और ब्रैड ने अपने बच्चों के लिए एक कस्टडी अग्रीमेंट किया है, जिसके अनुसार दोनों के बच्चे ऐक्ट्रेस के पास रहेंगे, जबकि मेडिकल से जुड़ी स्थितियों में वे अपने पिता के पास जा सकते हैं।
जोली और पिट के सभी छह बच्चे, माडोक्स (15), पैक्स (12), जहारा (11), शिलोह (10) और जुड़वा बच्चे नॉक्स और विवियन (8) अपनी मां एंजेलिना के पास ही रहेंगे। ऐक्ट्रेस के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, एक सप्ताह पहले हमने और बच्चों की देखभाल करने वाले प्रफेशनल लोगों ने एक कानूनी समझौता किया है और दोनों पक्षों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के अनुसार, सभी छह बच्चे अपनी मां के संरक्षण में रहेंगे और मेडिकल जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए अपने पिता के पास जा सकते हैं। बच्चों की देखभाल करने वालों ने बच्चों के हित में इस प्रकार का निर्धारण किया है।