तेजी से बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने के चलते न्यूज़ीलैण्ड अब गर्मियों में और विधेशी पर्यटकों का भार नहीं सह सकता है | ऐसा मानना है न्यूज़ीलैण्ड पर्यटन विभाग का |
उनके अनुसार गत १६ वर्षों से लगातार पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी है, जिसके चलते इस वर्ष आने वाले पर्यटकों की संख्या ३० लाख पार कर गयी | इस अनुभव के आधार पर कहा जा रहा है की आगामी २०२० तक यह आंकड़ा ४० लाख पार कर जाएगा | न्यूज़ीलैण्ड पर्यटन विभाग अब पर्यटकों को न्यूज़ीलैण्ड में ठण्ड के मौसम में आने का आग्रह करने की रणनीति बना रहा जिसके चलते स्काई फ़ील्ड्स के प्रमोशन की तैयारी है |
लेकिन पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों का ऐसा मत नहीं है , उनका कहना है की कुछ चुनिन्दा क्षेत्र जैसा क़ुईन्सटाउन आदी जैसी जगहों को छोड़ दिया जाये तो अभी भी गर्मियों में विदेशी पर्यटकों के आने की काफी गुंजाइश है और पर्याप्त सुविधा और उनके ठहरने के स्थान मौजूद हैं |
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website