पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने ‘करो या मरो’ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में पीटीआई समर्थन इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इमरान खान की रिहाई के लिए पीटीआई समर्थक विदेशों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। पूरे देश से पीटीआई समर्थकों का काफिला शक्ति प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान में भारी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पार्टी का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और आंसू गैस का इस्तेमाल कर तितर-बितर किया जा रहा है। कथित तौर पर पुलिस की ओर से फायरिंग की खबर भी आई है। पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान की रिहाई और पीएम शहबाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
इमरान खान ने 13 नवंबर को विरोध प्रदर्शन का ‘आखिरी आह्वान’ किया था। इसमें उन्होंने 24 नवंबर को चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारियों और तानाशाही शासन के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही थी। हालांकि उनके विरोध प्रदर्शन को लेकर राजधानी में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भी पीटीआई के इस विरोध को गैरकानूनी बताया था। साथ ही शहबाज शरीफ की सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपाय अपनाने का निर्देश दिया था। यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब बेलारूस के राष्ट्रपति सप्ताहांत में आने वाले हैं।
बुशरा बीबी प्रदर्शन का कर रहीं नेतृत्व – इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर केंद्रीय कारवां का नेतृत्व कर रहे हैं। एक वीडियो में बुशरा बीबी को सीएम गंडापुर के साथ कंटेनर पर खड़े होकर पीटीआई कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए दिखाया गया है। विरोध प्रदर्शन से पहले पाकिस्तान की प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है और कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं। पीटीआई ने इसे ‘गुलामी की बेड़ियां तोड़ने’ वाला मार्च बताया है।
These are visuals of the extreme shelling by fascist regime against own citizens at Islamabad Express!
— PTI (@PTIofficial) November 24, 2024
It’s absolutely disgusting and shameful how inhumanly this government is treating Pakistanis! pic.twitter.com/KIgoOozDMC