Saturday , December 14 2024 4:29 PM
Home / Entertainment / ब्रैड पिट घुटनों के बल बैठकर एंजेलिना जोली से बच्चों से मिलने के लिए मांग रहे भीख, कुछ भी करने के लिए हैं तैयार

ब्रैड पिट घुटनों के बल बैठकर एंजेलिना जोली से बच्चों से मिलने के लिए मांग रहे भीख, कुछ भी करने के लिए हैं तैयार


हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट अपने बच्चों से बिछड़ने के दर्द से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रैड अपने बच्चों से मिलने के लिए बेताब हैं और इसके लिए एंजेलिना जोली से मिन्नतें कर रहे हैं। बच्चों के साथ दूरियां बढ़ने से ब्रैड टूटे हुए हैं, खासकर छुट्टियों के दौरान यह दर्द और बढ़ जाता है।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की कानूनी लड़ाई अब जल्द ही खत्म होने वाली है। ब्रैड परिवार से अलग हो चुके हैं और उन्हें केवल सबसे छोटे दो बच्चों से मिलने का अधिकार है। ‘रडार ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एंजेलिना उन्हें अपने बच्चों से दोबारा मिलने की अनुमति देती हैं तो वह अपनी कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए तैयार हैं।
ब्रैड की एंजेलिना से अपील – साल 2017 में तलाक के बाद से ही ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपनी 500 मिलियन डॉलर की फ्रेंच वाइनरी की बिक्री को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। ‘रडार ऑनलाइन’ ने बताया कि कानूनी लड़ाई ने ब्रैड के अपने बच्चों – मैडॉक्स (23), पैक्स (20), ज़हरा ( 19) शिलोह (18) और 18 साल के जुड़वां बच्चों विविएन और नॉक्स के साथ संबंधों पर काफी गहरा असर किया है। बता दें कि ये सभी बच्चे एंजेलिना के साथ रहते हैं।
यह समय के साथ उतना ही दर्दनाक हो रहा है – रिपोर्ट में एक के करीबी एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ब्रैड ने अपने बच्चों को नहीं छोड़ा है और उनके लिए उनसे इतना अलग रहना यकीनन बहुत मुश्किल भरा रहा है। यह समय के साथ उतना ही दर्दनाक हो रहा है। छुट्टियों के साथ-साथ, ये दूरियां और अधिक दिल टूटने का एहसास कर रहा है और अब ब्रैड कह रहे हैं कि वो उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें अपना अभिमान निगलना क्यों न हो और एंजेलिना के लिए कुछ त्याग करना हो तो वो उसके लिए भी तैयार हैं।
एंजेलिना से बच्चों से मिलने की भीख मांग रहे हैं ब्रैड – रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रैड वर्चुअली घुटनों के बल बैठकर एंजेलिना से बच्चों से मिलने की भीख मांग रहे हैं। ब्रैड और बच्चों के बीच सम्बंध इस हद तक खराब हो गए हैं कि अधिकांश बच्चों ने उनका सरनेम तक छोड़ दिया है। शिलोह ने कानूनी रूप से अपना नाम बदलकर शिलोह नोवेल जोली करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की और अन्य बच्चों ने भी अनऑफिशियली अपने नाम बदल लिए हैं।
‘वो जिस तरह अलग-थलग पड़ गए हैं ये उन्हें खाए जा रहा है’ – इन्हें करीब से जानने वालों ने बताया है कि ब्रैड बस अपने बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका चाहता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है,’वो जिस तरह अलग-थलग पड़ गए हैं ये उन्हें खाए जा रहा है और इन बैरियर को तोड़ने के लिए जो भी ज़रूरी होगा वह करेंगे।’