Sunday , September 15 2024 6:39 AM
Home / News / India / भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जाएगी-बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जाएगी-बीसीसीआई

आईपीएल के 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और
राजस्थान रायल्स की वापसी

  • – विवेक शर्मा 

7 मई, 2017(दिल्ली)- भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने
होने वाली चैंपियंस ट्राफी में खेलने जाएगी। इस बात का फैसला
रविवार को दिल्ली में आयोजित बीसीसीआई की स्पेशल जनरल
मीटिंग में हुआ।चैंपियंस ट्राफी का आयोजन जून महीने में इंग्लैंड
में किया जाएगा। साथ ही मीटिंग में ये भी तय हुआ कि बीसीसीआई
,आईसीसी के खिलाफ कोई भी कानूनी नोटिस नहीं भेजेगा बल्कि
राजस्व से जुड़े विवाद को बातचीत से हल किया जाएगा। चैंपियंस
ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार 8 मई को दिल्ली
में किया जाएगा। इस बैठक में प्रशासकों की समिति -सीओए-
की ओर से विनोद राय और डायना एडुलजी भी शामिल हुई थीं।
स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की
बैठक भी रविवार को दिल्ली में हुई। इस दौरान तय किया गया
कि आईपीएल के 11 वें सीजन में पुणे और गुजरात की टीमें नहीं खेलेंगी।
इस बात की घोषणा आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने  की।

शुक्ला के मुताबिक इन दोनों ही टीमों को 2 साल से ज्यादा का एक्सटेंशन

नहीं दिया जा रहा है। इन दोनों टीमों की जगह चेन्नई सुपर किंग्स और
राजस्थान रायल्स की वापसी होगी जिन पर दो साल का प्रतिबंध
लगा था।साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि आईपीएल
गवर्निंग काउंसिल आईपीएल में 8 टीमें ही रखना चाहती है। आईपीएल
कमिश्नर ने ये भी कहा कि आईपीएल के मीडिया राइट्स अब पांच
साल के लिए ही बेचे जाएंगे।