Saturday , December 14 2024 4:44 PM
Home / Entertainment / Bollywood / माहिरा शर्मा कर रही हैं मोहम्मद सिराज को डेट? एक्ट्रेस के इस नजाकत भरे अंदाज को देख क्रिकेटर फिदा, किया रिएक्ट

माहिरा शर्मा कर रही हैं मोहम्मद सिराज को डेट? एक्ट्रेस के इस नजाकत भरे अंदाज को देख क्रिकेटर फिदा, किया रिएक्ट

एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ फेम माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वहां पर अपनी नजाकत और अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया है और अभी भी एक्टिव हैं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह इस वक्त पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की, जिस पर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन आया और उसके बाद से डेटिंग की खबर उड़ गई।
दरअसल, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने एक-दूसरे को चार साल डेट किया। लिव-इन में रहे लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। इन्हें लगा कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। साथ में इनका नहीं जम रहा तो रास्ते अलग हो गए। अब दोनों खुद को सिंगल बताते हैं। माहिरा शर्मा ने तो एक इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वह पर्दे पर शादीशुदा वाले रोल्स नहीं करना चाहतीं। क्योंकि वह ये सब पति के साथ करना चाहती हैं। उनके मुताबिक, वह रोज अपने पति से मांग में सिंदूर लगवाना चाहती हैं और सास-ससुर के पांव छूना चाहती हैं।
माहिरा शर्मा के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन – अब लेटेस्ट पोस्ट में वह काले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। बैकलेस चोली में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये स्टाइलिश अवतार हर कोई पसंद कर रहा है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट को लाइक किया है, जिसके बाद तो ये बाद तेजी से हवा में फैल गई है। दावा किया जा रहा है कि इनका कुछ चल रहा है क्या? दोनों डेट कर रहे हैं क्या?
माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज का अफेयर? – हालांकि दोनों की तरफ से ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। साथ ही एक फोटो के लाइक करने से ये जजमेंट पास नहीं किया जा सकता कि इनका अफेयर है। हालांकि दोनों को साथ में भई कभी नहीं देखआ गया है। लेकिन फैंस इतने में ही खुश हैं कि माहिरा को पारस के बाद कोई साथी मिल गया है। लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।