मिस्र के लाल सागर में 31 पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के डूबने के बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार सुबह मार्सा आलम के पास शाब सतायाह के इलाके में “सी स्टोरी” नामक जहाज लापता हो गया, जिसमें कुल 45 लोग सवार थे।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नाव के रडार से गायब होने और संपर्क टूटने से पहले चालक दल के एक सदस्य ने सुबह करीब 5.30 बजे संकट के संकेत भेजे थे। नाव रविवार को पोर्टो गालिब से रवाना हुई थी और उसे 29 नवंबर को हर्गहाडा मरीना वापस लौटना था। अब बचाव टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।