इजरायल ने संघर्ष विराम की उम्मीदों के बीच लेबनान पर भीषण हमला किया है। इस दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों ने मात्र 120 सेकेंड में बेरूत के 20 इलाकों पर हवाई हमले किए। इजरायल का दावा है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की है। इस बीच बताया जा रहा है कि कल सुबह से लेबनान में संघर्ष विराम हो जाएगा।
इजरायल ने लेबनान में संघर्ष विराम से चंद घंटों पहले जबरदस्त हमला किया है। बेरूत से आए वीडियो में दिख रहा है कि इजरायली वायु सेना ने मात्र 120 सेकेंड में 20 जगहों पर हमले किए। ये हमले तब किए गए, जब इजरायली कैबिनेट ने तेल अवीव में बैठक कर लेबनान संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दी। एक इजरायली अधिकारी के मुताबित, लेबनान में युद्ध विराम की घोषणा इजरायली समयानुसार आज रात 10 बजे की जाएगी, यह सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा।
120 सेकेंड में 20 जगहों पर हमले – इजरायली हमलों ने बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों को नष्ट कर दिया, जो हिजबुल्लाह का गढ़ है, इजरायली सेना ने कहा कि हमलों की एक बौछार ने शहर में केवल 120 सेकंड में 20 लक्ष्यों को निशाना बनाया। इजरायल ने अब तक की सबसे बड़ी निकासी चेतावनी जारी की थी, जिसमें नागरिकों को 20 स्थानों को छोड़ने के लिए कहा गया था। इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचे एद्राई ने कहा कि वायु सेना शहर भर में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर “व्यापक हमला” कर रही है।
अमेरिका और फ्रांस करेंगे युद्ध विराम का ऐलान – लेबनानी चैनल अल जदीद के अनुसार, लेबनान में युद्ध विराम की घोषणा अमेरिका और फ्रांस द्वारा रात 10 बजे की जाएगी। राष्ट्रपति बाइडन और मैक्रों रात के दौरान समझौते की घोषणा करेंगे। यह कथित समझौता कल सुबह 10 बजे प्रभावी होगा। यह कई दिनों की तनावपूर्ण अंतिम-मिनट की बातचीत के बाद हुआ है, जिसमें इज़रायल ने फ्रांस और इज़रायल के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव का हवाला देते हुए लेबनान में सुरक्षा स्थिति के गारंटर के रूप में फ्रांस को हटाने पर जोर दिया था।