यह घटना पिछले साल दिसंबर की है. शिकागो से अलबुकेरके जा रहे साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में पायने सवार था. उसके आगे की सीट पर मुस्लिम महिला बैठी हुई थी जिसने हिजाब पहन रखा था. समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के अनुसार पायने विमान में अपनी सीट से उठा और मुस्लिम महिला की सीट तक गया और उससे हिजाब हटाने को कहा.
इसके बाद उसने तेज आवाज में कहा, ‘‘इसे उतारो। यह अमेरिका है.” बाद में पायने ने इस महिला का हिजाब फाड दिया. पायने को सजा सुनाई जाएगी। उसे अधिकतम एक साल की जेल और एक लाख डॉलर तक जुर्माना हो सकता है.