Friday , December 13 2024 9:14 PM
Home / News / हर न्यूज़ीलैण्ड आने वाला अप्रवासी हमारे झंडे और संस्थानो का सम्मान करे : विंस्टन पीटर्स

हर न्यूज़ीलैण्ड आने वाला अप्रवासी हमारे झंडे और संस्थानो का सम्मान करे : विंस्टन पीटर्स

winstonवेलिंगटन : हम चाहते हैं की वोह हमारे झंडे को सलाम करें , हमारी संस्थायों का सम्मान करें और सर्वोपरी महिलायों के प्रती अपना नजरिया बदले जो की महिलायों को चौथी श्रेणी का नागरिक या जानवर समझते हैं | ऐसा कहना है न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विंस्टन  पीटर्स का |

विंस्टन ने यह बात करंट अफेयर्स कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर काल के दौरान कही | विंस्टन ने कहा की हम कहते हैं की न्यूज़ीलैण्ड में आने वाले अप्रवासीयों के संख्या ७०००-१५००० प्रतिवर्ष सीमित कर दी जानी चाहिए और यह भी गहराई से पड़ताल करनी चाहिए की हम किसको न्यूजीलैंड में रहने की अनुमती दे रहे हैं |

जब विंस्टन से पूछा गया की आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे की आने वाले की सोच और मकसद क्या है तो उनका ज़बाब था की हर आने वाले अप्रवासी का न्यूज़ीलैण्ड प्रवेश के दौरान व्यक्तिगत साक्षत्कार आवश्यक होना चाहिये |

विंस्टन ने यह भो कहा की उन्हें इस बात से कोई परहेज़ नहीं है की आने वाला दुनिया में कहाँ से आ रहा है , महत्यपूर्ण  यह है की उसको सोच और मकसद यहाँ आने का क्या है | हमारे यहाँ दुनिया भर से बहुत सारे अप्रवासी आयें है और हम उनका पूरा स्वागत और सम्मान करते हैं , लेकिन हम ऐसे लोगों को यहाँ  आने की इज़ाज़त नहीं दे सकते जो महिलायों  को दोयम दर्जे का समझते है और उनसे जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं |