Saturday , February 15 2025 10:33 PM
Home / News / हिलेरी के ईमेल जांच के लिए FBI को वारंट

हिलेरी के ईमेल जांच के लिए FBI को वारंट

 

angry-hillary-clinton-emails-fbi-700x350वॉशिंगटन. अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) को यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डेमोक्रेट्स कैडिंडेट हिलेरी क्लिंटन के नए ईमेल्स की जांच के लिए वारंट मिला है। एक अफसर ने इस बात की जानकारी दी है। ये ईमेल हिलेरी की सहायक हुमा आबेदीन और उनके पूर्व पति एंथनी वीनर से जुड़े हुए हैं। 8 नवंबर को अमेरिका में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन है। इसे देखते हुए हिलेरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्या है नया ईमेल विवाद…

– करीब 1000 नए ईमेल जांच के दौरान एक कम्प्यूटर से जब्त किए गए हैं।
– इसका इस्तेमाल हिलेरी क्लिंटन, उनकी चीफ असिस्टेंट सहायक हुमा आबेदीन और हुमा के पति एंथनी वेनर करते थे।
– इनमें एक ईमेल में वेनर ने 15 साल की एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और उसकी वैसी ही फोटो मंगवाई थी।
– इसी में हिलेरी और वेनर के बीच ईमेल से बातचीत भी है।

एफबीआई डायरेक्टर कोमी ने क्या कहा?

– एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कोमी ने संसदीय कमेटियों के चेयरमैन से कहा है, ”आप बार-बार हमारी जांच पर शक करते हैं, इसलिए बता रहा हूं कि एक और मामला सामने आया है।”

– ”यह करीब 1000 ईमेल से जुड़ा हुआ है। मेरे अफसरों ने कहा कि इनकी जांच होनी चाहिए। मैंने इजाजत दे दी है। मुझे नहीं पता इसमें क्या निकलेगा।”

– ”हो सकता है, इसके तार पिछली जांच से जुड़ते हों।”

डोनाल्ड ट्रम्प इसे बताया था वाटरगेट के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला
– हिलेरी को टक्कर दे रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, ”हिलेरी ने कांग्रेस से संदेश मिलने के बाद 33,000 ईमेल डिलीट कर दी, 13 फोन हथौड़े से तोड़ दिए, एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी को 6.75 लाख डॉलर से ज्यादा रकम दी।”
– ”हमें कल पता चला कि बिल क्लिंटन के खास आदमी ने क्लिंटन फाउंडेशन के दानदाताओं और बड़े कॉरपोरेशनों से 6.6 करोड़ डॉलर की रकम बिल और हिलेरी के निजी लाभ के लिए ली है।”
– ”यह वाटरगेट के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक घोटाला है। मुझे लगता है कि अब एफबीआई की जांच सही दिशा में चल रही है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *