ऑकलैंड मलयाली समुदाय इस समय शोक संतृप्त है क्योंकि उनका नन्हा ४ वर्षीय ‘एंजल’ नार्थ शोर के एक डे सेंटर में एक हादसे में ईश्वर को प्यारा हो गया | ४ वर्षीय एल्ड्रिच विजू के घर उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और समुदाय के लोगों ने शाम उनके घर जाकर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी |
कल १८ नवंबर की दोपहर २ बजे के करीब पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी की ‘ एन्ज़क स्ट्रीट, टाकापूना, के ‘एंजेल्स डे केयर’ सेंटर के खेल के मैदान के उपकरण से एक हादसा हो गया है |
पुलिस के अनुसार वोह इस मामले की जांच कर रही है और इसे कोरोनर के समक्ष रखा जाएगा |