iPhone 17 सीरीज में एक नया, पतला स्मार्टफोन, Slim/Air, शामिल हो सकता है। इसके डिज़ाइन के कारण सिम ट्रे हटाने और ई-सिम अपनाने की संभावना है, जिसका चीन विरोध करता रहा है। इस बदलाव से कुछ यूजर्स कम हो सकते हैं, लेकिन बैटरी, स्पीकर और कैमरा जैसे फीचर्स बेहतर होंगे।
iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Slim/Air के नाम से आ सकता है। इसे लाने के पीछे मुख्य वजह एक हल्के वजन का स्मार्टफोन लाना है। इस बीच एक नई रिपोर्ट निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट्स में iPhone 17 Slim के बहुत सारे फीचर्स की चर्चा हो रही है। इसमें एक ऐसा भी फीचर है जिसका चीन लंबे समय से विरोध करता आ रहा है। ऐपल अब इसे इग्नोर करके नया फोन लाने पर विचार कर सकती है।
iPhone 17 Slim की बात करें तो ये काफी पतला स्मार्टफोन होने वाला है। स्लिम डिजाइन की वजह से इसे कैरी करना तो आसान होगा। लेकिन इसके साथ ही यूजर्स को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। दरअसल ऐपल की तरफ से डिजाइन तैयार किया गया है। इस डिजाइन के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी को सिम ट्रे फिट करने में काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि ये बहुत ज्यादा जगह ले रही है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी सिम ट्रे को रिमूव करने पर भी विचार कर सकती है।
ई-सिम का चीन करता रहा है विरोध – एशिया के देशों के द्वारा E-SIM का शुरुआत से ही विरोध होता आ रहा है। यानी ये देश नहीं चाहते हैं कि iPhone में E-SIM का उपयोग किया जाए। फिजिकल सिम नहीं होने की स्थिति में iPhone 17 Slim में E-SIM देखने को मिल सकती है। अभी अमेरिका में उपलब्ध ज्यादातर स्मार्टफोन में E-SIM ही देखने को मिलती है। हालांकि ये कॉन्सैप्ट अभी भारत तक नहीं आया है। अगर ऐसा होता है तो भारत में बहुत जल्द यही देखने को मिलेगा।
ऐपल को लग सकता है झटका – Neowin में दावा किया गया है कि ऐपल को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। अगर E-SIM के साथ फोन को लाया जाएगा तो बहुत सारे यूजर्स के खिसकने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। यानी यूजर्स की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है। iPhone 17 Slim में बैटरी, स्पीकर्स, थर्मल और कैमरा जैसी चीजों पर काफी काम किया जाएगा, इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है।