पाकिस्तान की सरकार और सेना के लोग किस तरह का दोहरा रवैया अपनाते हैं। इसकी पोल पाकस्तान के ही सीनियर जर्नलिस्ट ने खोल दी है। पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार हामिद मीर ने पाकिस्तानी फौज के अफसरों और आम लोगों को कानूनों में अलग-अलग छूट दिए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सेना आम लोगों को भारत के खिलाफ उकसाती रहती है जबकि खुद के अफसरों के लिए प्रोपर्टी खरीदने की भी इजाजत है।
पाकिस्तान के सबसे सीनियर पत्रकारों में शुमार हामिद मीर ने अपने ट्वीट में ‘द जनरल प्रॉब्लम’ कहते हुए लिखा है, पाकिस्तानी जनरलों को लंदन में भारतीयों से संपत्ति खरीदने की इजाजत है। ना इसमें किसी को कोई शक है और ना ही उन पर कोई आरोप लगता है। किसी की कोई जांच भी नहीं होती है। वहीं पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीयों से मेलजोल बढ़ाने की भी इजाजत नहीं है क्योंकि वे दुश्मन को बड़े राज बता सकते हैं।
Home / News / फौजी जनरलों को भारतीयों से संपत्ति खरीदने की इजाजत तो आम लोग क्यों नहीं कर सकते दोस्ती, पाकिस्तानी सेना की खुली पोल तो अपनों ने घेरा