Friday , August 8 2025 1:23 PM
Home / News / गाजा पर इजरायल का कब्जा होगी ‘बड़ी गलती’…अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की चेतावनी, अस्‍पतालों में बस कुछ घंटे की ही बिजली

गाजा पर इजरायल का कब्जा होगी ‘बड़ी गलती’…अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन की चेतावनी, अस्‍पतालों में बस कुछ घंटे की ही बिजली


एक तरफ गाजा बॉर्डर पर लाखों इजरायली सैनिक जमा हैं तो दूसरी ओर फिलिस्‍तीन में मानवीय संकट गहराता जा रहा है। इजरायल ने फिलिस्‍तीन के लाखों लोगों को गाजा से चले जाने के लिए कहा है। इजरायल की तरफ से जमीन हमले की तैयारियां पूरी हैं और किसी भी पल यह हमला हो सकता हैं। वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया है कि गाजा पर कब्‍जा एक बड़ी गलती होगा। इस बीच अब मिस्र ने भी अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्‍या बढ़ा दी है। उसे आशंका है कि इजरायल की तरफ से हजारों फिलिस्‍तीनी शरणार्थियों को सिनाई रेगिस्‍तान भेजा जा सकता है। जानिए इस जंग के अब तक के बड़े
इजरायल पर बाइडन का बयान – अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि गाजा पर इजरायल का कब्जा एक ‘बड़ी गलती’ होगी। बाइडन से सीबीएस के 60 मिनट्स कार्यक्रम को दिए इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि क्या वह इस तरह के कदम का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी। गाजा में जो हुआ, वह हमास है और हमास के चरमपंथी सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। और मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर फिर से कब्जा करना एक गलती होगी।’ इससे पहले रविवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की थी कि 13 अमेरिकी नागरिक लापता हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्हें हमास ने बंधक बना लिया है।
हजारों की हो सकती है मौत – गाजा के 23 लाख नागरिकों को रविवार को भोजन, पानी और सुरक्षा के लिए भीषण संघर्ष का सामना करना पड़ा। हमास के आतंकवादियों के इजरायल पर अप्रत्याशित हमला करने के एक सप्ताह बाद गाजा में फिलिस्तीनी बुनियादी जरूरत की चीजों से भी वंचित हो गए हैं। गाजा के हजारों लोग उत्तरी इलाके को खाली करने के इजरायल के आदेश का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग वहां के अस्पतालों में जमा हो गए। गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि यदि घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई, तो हजारों लोगों की मौत हो सकती है।
अस्पतालों के पास बस 24 घंटे की बिजली – संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा के अस्पतालों में ईंधन बस सिर्फ 24 घंटे और रहने की उम्मीद है। बैकअप जेनरेटर बंद होने से हजारों मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी। दूसरी ओर रेड क्रॉस ने गाजा पट्टी में पानी की सप्‍लाई बहाल करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में रेडक्रॉस पर्यवेक्षक, लेटिटिया कोर्टोइस ने कहा है कि संगठन मौजूदा तनाव में शामिल सभी पक्षों से बात कर रहा है। गाजा में 100 से ज्‍यादा की एक टीम इस समय गाजा में मौजूद है। उनका कहना था कि अगर इजरायली सैनिक गाजा पर कब्‍जा करते हैं तो फिर जायज है कि सड़क से सड़क तक लड़ाई में नागरिक हताहत होंगे।