Monday , March 17 2025 12:19 AM
Home / News / मैक्सिकोः 3 लोगों के DNA से पैदा हुआ बच्चा, दुनिया भर में है चर्चा

मैक्सिकोः 3 लोगों के DNA से पैदा हुआ बच्चा, दुनिया भर में है चर्चा

23
मैक्सिको में एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसमें दो नहीं, बल्कि तीन लोगों के लक्षण साफ तौर पर झलकेंगे। दरअसल, इस बच्चे को पैदा करने के लिए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने तीन लोगों के DNA को शामिल किया। मैक्सिको में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक बच्चे को पैदा करने के लिए तीन लोगों के डीएनए को शामिल किया गया है।

फिलहाल इस बच्चे की ख़बर पूरी दुनिया में छाई हुई है और ये बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है। इस बच्चे की मूल मां को लेघ सिंड्रोम की बीमारी थी और ये बीमारी उनसे उनके पहले 2 बच्चों में भी पहुंची थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा इस महिला को 4 बार गर्भपात भी हो चुका था।

इन सब घटनाओं के बाद ये महिला अपने पति के साथ में न्यूयॉर्क के न्यू होप फर्टीलिटी में डाक्टर डॉन झेंग से मिली। डॉक्टर ने इस महिला का इलाज तीन लोगों का डीएनए मिलाकर बच्चे को जन्म देना बताया और इसके बाद इलाज शुरू किया।

जाहिर है इसमें सेरोगेसी तकनीक इस्तेमाल की गई। इस दौरान तकनीक की मदद से रोग युक्त माइटोकांड्रिया को भी हटाया गया। इसके बाद स्पिंडल न्यूक्लीयर ट्रांसफर की इस तकनीक में मां और डोनर दोनों के अंडाणु का प्रयोग कर इस महिला की मां बनने की इच्छा को पूरा किया गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *