Friday , June 2 2023 6:24 PM
Home / Off- Beat / शख्स ने जान पर खेल कर बचाई कुत्ते की जान,सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

शख्स ने जान पर खेल कर बचाई कुत्ते की जान,सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ


चीन में एक कुत्ते की जान बचाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं । घटना चीन की है जहां एक शख्स ने जान पर खेलकर कुत्ते की जान बचाई। ट्विटर पर ‘पीपल्स डेली चाइना’ ने इस वीडियो को शेयर किया है।
लोग कुत्ते की जान बचाने वाले शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पानी में डूब रहा है, वो बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाता। इस दौरान एक शख्स आता है और खुद को खतरे में डाल कर नीचे की तरफ उतरकर कुत्ते की जान बचाता है ।
वीडियो शेयर होने के बाद अब तक इसे 31 हजार व्यूज मिल चुके हैं। लोग शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”देखिए, अच्छा बनने के लिए कुछ ही सेकंड का वक्त लगता है।. शख्स ने शानदार काम किया, गुड जॉब। ” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”जानवरों के लिए ऐसी मानवता होनी चाहिए। ”

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This