Friday , August 8 2025 1:27 PM
Home / News / US इजरायल को पहुंचा सकता है 14 बिलियन डॉलर की मदद, हर साल अमेरिका देता हैं 3.2 बिलियन डॉलर का फंड

US इजरायल को पहुंचा सकता है 14 बिलियन डॉलर की मदद, हर साल अमेरिका देता हैं 3.2 बिलियन डॉलर का फंड


इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि वो दक्षिणी लेबनान के पास सीमावर्ती शहर किर्यत शमोना के निवासियों को हटा रहा है, क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. आपको बता दें कि किर्यत शमोना की आबादी 20,000 से अधिक है और ये दक्षिणी लेबनान से लगभग 2 किमी (1 मील) दूर है.
US इजरायल को कर सकता है 14 बिलियन डॉलर – अमेरिकी कांग्रेस को दी जाने वाली अंतिम राशि का खुलासा शुक्रवार को बाद में किया जाएगा. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इस दौरान इजरायल को लगभग 14 बिलियन डॉलर मिलने का अनुमान है. हालांकि, यूक्रेन को मिलने वाले 60 अरब डॉलर की तुलना में ये ज्यादा नहीं है, लेकिन अमेरिका पहले से ही इजरायली सेना को प्रति वर्ष लगभग 3.2 बिलियन डॉलर का फंड देता है.